
चक्कर काटता रह पीड़ित गुमराह करती रही मित्र पुलिस
जयदीप शुक्ला के साथ जयप्रकाश ओझा की रिपोर्ट गोण्डा –थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के माधवपुर चक्कता गांव के मजरा डीहा निवासी हरिशंकर शुक्ल का कहना है कि गांव के बीच से सीसी रोड बना हुआ है।उसके नीचे घर के पानी के निकास के लिए पाइप लगाई है। पाइप को गांव के विपक्षी ने जबरन मिट्टी
जयदीप शुक्ला के साथ जयप्रकाश ओझा की रिपोर्ट
गोण्डा –
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के माधवपुर चक्कता गांव के मजरा डीहा निवासी हरिशंकर शुक्ल का कहना है कि गांव के बीच से सीसी रोड बना हुआ है।उसके नीचे घर के पानी के निकास के लिए पाइप लगाई है। पाइप को गांव के विपक्षी ने जबरन मिट्टी डालकर बंद कर दिया है। जिससे गंदा पानी मेरे घर में भरा हुआ है।
उक्त मामले की शिकायती पत्र दो सालों से कोतवाली में कर रहा हूँ लेकिन धन और पावर न होने की वजह से आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई।
थाने पर जाने पर पुलिस झूठा आश्वसान देकर पल्ला झाड़ लेती हैं। अधिकारियों के कार्यालय जाने पर कोरोना महामारी की बात कहते हुए लौटा दिया जाता हैं। घर में गंदा पानी भरा होने से गम्भीर बीमारी का डर लगा रहता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List