
विद्युत विभाग की लापरवाही से भयंकर गर्मी से त्रस्त लोग।
विद्युत विभाग की लापरवाही से भयंकर गर्मी से त्रस्त लोग। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। खमरिया नगर पंचायत की हिल कंपनी के पास पिछले दो महीनों से लगातार बिजली के तार टूट रहे हैं। जिस कारण इस भयंकर गर्मी में कई वार्डों के लोग गर्मी से तड़प रहे हैं बिजली की तारों की यह दशा
विद्युत विभाग की लापरवाही से भयंकर गर्मी से त्रस्त लोग।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही।
खमरिया नगर पंचायत की हिल कंपनी के पास पिछले दो महीनों से लगातार बिजली के तार टूट रहे हैं। जिस कारण इस भयंकर गर्मी में कई वार्डों के लोग गर्मी से तड़प रहे हैं बिजली की तारों की यह दशा है कि 1 दिन में 10 बार तार टूट रहे हैं और जोड़े जा रहे हैं जिससे जनता जेब की गर्मी और भगवान की गर्मी दोनों से परेशान है।
दिन में ये तार कई बार टूट रहे हैं जिससे रात और दिन एक बराबर गर्मी को झेल रहे हैं बिजली विभाग के अधिकारी से बात करने पर वह सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं पिछले एक साल से हिल कंपनी फीडर का दो पुल गिर गया था
जिसके कारण हिल कंपनी फीडर को अहिमानपुर के ग्रामीण फीडर में जोड़ दिया गया जो अभी एक साल से ग्रामीण फीडर में ही चल रहा है जिससे खमरिया को ग्रामीण बिजली मिल रही है और बिल शहरी फीडर का आ रहा है
इससे खमरिया नगर में दोनो तरह से जनता को गर्मी का मार झेलना पड़ रहा है। जैन से बात होने पर वह कहते हैं ऊपर के अधिकारी इसको देखेंगे और एसडीओ से बात होने पर वह कहते हैं कि जेई इस बारे में देखेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List