मंत्री जी स्वास्थ्य विभाग उ0प्र0 ने किया उमाशंकर दीक्षित संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण

नसीर ख़ान कोविड हेल्प डेस्क बनवाने के दिये निर्देशः उन्नाव मंत्री जी स्वास्थ्य विभाग उ0प्र0 जय प्रताप सिंह द्वारा आज उमाशंकर दीक्षित संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मंत्री जी ने पुरुष चिकित्सालय के वार्ड नंबर 01 तथा वार्ड नंबर 02 का निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित मरीजों से वार्ता की,

नसीर ख़ान

कोविड हेल्प डेस्क बनवाने के दिये निर्देशः

उन्नाव मंत्री जी स्वास्थ्य विभाग उ0प्र0 जय प्रताप सिंह द्वारा आज उमाशंकर दीक्षित संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मंत्री जी ने पुरुष चिकित्सालय के वार्ड नंबर 01 तथा वार्ड नंबर 02 का निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित मरीजों से वार्ता की, उनका हाल जाना, उन्होंने मरीजों से पूछा कि आप लोगों की नियमित रूप से देख रेख होती है या नहीं दवाइयां, खाना पानी आदि नियमित रूप से मिलता है या नहीं।

उन्होंने मरीजों का हाल पूछते हुये कहा कि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है अगर किसी को भी कोई समस्या हो तो जरूर अवगत कराएं।मंत्री जी द्वारा एन0आर0सी0 वार्ड (जहां पर कुपोषित बच्चों को रखा जाता है) का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बच्चों को मिलने वाले आहार की पूरी जानकारी ली। बच्चों व उनकी माताओं से उनका हाल पूछते हुए खाने-पीने आदि की उचित व्यवस्था को परखा। उन्होंने कहा कि समय से व भर पेट खाना पीना आदि मिलता है या नहीं, किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही।

तत्पश्चात् मंत्री जी द्वारा कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा संबंधित को परिसर में सफाई के कड़े निर्देश दिए गए तथा मा0 मंत्री जी ने कोविड हेल्प डेस्क पर समस्त आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मंत्री जी द्वारा अस्पताल में बने औषधि वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा गया कि मरीजों के लिये जो दवायें अस्पताल से लिखी जा रही हैं वे सभी दवायें यहाॅ पर अवश्य उपलब्ध होनी चाहियें।

मंत्री जी ने महिला वार्ड का निरीक्षण किया। महिला वार्ड में जिन महिलाओं की डिलीवरी हुई थी उनको देखा गया।मंत्री जी द्वारा महिलाओं से उनका हाल पूछा गया तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षीका श्रीमती अंजू दुबे को महिला वार्ड की साफ सफाई तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन व कोविड हेल्प डेस्क बनवाने के सख्त निर्देश दिये।मंत्री जी ने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क शासन की प्राथमिकताओं में से एक है इसलिये इस कार्य को प्राथमिकता देते हुये इसका अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए।मंत्री जी ने समस्त सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि अस्पताल के अन्दर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाये प्रवेश नही करना चाहिये।

सोशल डिस्टेन्स का पूर्ण तरीके से पालन किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल के मुख्य द्वार पर फेस मास्क, हैण्ड़ सेनीटाईजर आदि उचित मात्रा में रखवाना सुनिश्चित करंे। नियमित रूप से साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें। मंत्री जी ने सम्बन्धित को नियमित रूप से साफ-सफाई, मास्क लगाने, सेनीटाईजर का प्रयोग व सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु बैनर/पोस्टर के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिये। जिससे की अस्पताल आने वाले समस्त व्यक्तियों मेें साफ-सफाई से रहने की जागरूकता प्रबल हो सके।तत्पश्चात् मंत्री जी द्वारा उमा शंकर दीक्षित संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों के साथ कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत बैठक की गई। बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आशुतोष कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अधिक से अधिक कोविड के टेस्ट कराये जायंे, यदि

किसी व्यक्ति में सम्बन्धित महामारी से जुड़े हुये कोई भी लक्षण पाये जाते हैं तो तत्काल उसका उपचार कराया जाये। उन्होंने कहा कि सभी सी0एच0सी0/ पी0एच0सी0 सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क अवश्य बनवाये जायें। उन्होंने कहा कि समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में स्टाफ की शत-प्रतिशत उर्पिस्थति सुनिश्चित की जाये।मंत्री जी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षीका डा0 अंजू दुबे को निर्देशित करते हुये कहा कि टीकाकरण व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि को भी जोड़ा जाये।

इस दौरान विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 वी0वी0 भट्ट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 गौतम तथा समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे |

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel