पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी से हमले में तीन घायल, दी जान से मारने की धमकी

पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी से हमले में तीन घायल, दी जान से मारने की धमकी

बल्दीराय, सुल्तानपुर- क्षेत्र के चक कारी भीट गांव निवासी मिहीलाल पुत्र राम आसरे को पुरानी रंजिश के चलते पूरे तुलसीराम तिवारी, मजरे सादुल्लापुर के दो लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीच-बचाव में पीड़ित के दो बेटियों को भी हमलावरों ने घायल कर दिया।आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।लेकिन गिरफ्तारी न होने

बल्दीराय, सुल्तानपुर-

क्षेत्र के चक कारी भीट गांव निवासी मिहीलाल पुत्र राम आसरे को पुरानी रंजिश के चलते पूरे तुलसीराम तिवारी, मजरे सादुल्लापुर के दो लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीच-बचाव में पीड़ित के दो बेटियों को भी हमलावरों ने घायल कर दिया।आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।लेकिन गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा को पत्र दिया है।

बल्दीराय थाना क्षेत्र के चककारी भीट गांव निवासी पीड़ित मिहीलाल ने बताया कि रविवार की सुबह वह घर के सामने बैठा था। तभी थाना क्षेत्र के पूरे तुलसीराम तिवारी,मजरे सादुल्लापुर गांव निवासी राम बहाऊ व शिवबहादुर पुत्रगण द्वारिका प्रसाद ने आकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मना किया तो दोनो लोगों के साथ लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी लेकर आये और जान से मारने की बात करते हुए मारपीट करने लगे।

पीड़ित जब जान बचाने के लिए घर मे चला गया तो उक्त लोगो ने घर मे घुसकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।शोर सुनकर पुत्री कविता व सरिता ने बचाना चाहा तो उन्हें भी पीटा और धमकी देकर चले गए।पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर दी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बाहुबली मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद। सूरजभान सिंह बरी। बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बाहुबली मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद। सूरजभान सिंह बरी।
नई दिल्ली। पटना के आईजीआईएमएस में वर्ष 1998 में बिहार सरकार में पूर्व मंत्री ई. बृज बिहारी प्रसाद की हत्या...

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।