भदोही में 10 वर्षीय बालक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से हडकंप ।

भदोही में 10 वर्षीय बालक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से हडकंप ।

भदोही में 10 वर्षीय बालक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से हडकंप । संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। ज्ञानपुर क्षेत्र के रमईपुर गांव में मुंबई से लौटे एक ही परिवार के 16 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया। परिवार के एक सदस्य की मुंबई में कोरोना से मौत होने के

भदोही में 10 वर्षीय बालक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से हडकंप ।


संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।
ज्ञानपुर क्षेत्र के रमईपुर गांव में मुंबई से लौटे एक ही परिवार के 16 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया। परिवार के एक सदस्य की मुंबई में कोरोना से मौत होने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर कुनबा गांव लौटा था। इनमें से 10 लोगों में तेज बुखार और खांसी के लक्षण मिले, जो साधारण कफ सीरप पी-पीकर काम चला रहे थे। स्वैब जांच के लिए भेजा गया है। रमईपुर गांव के परिवार का एक सदस्य मुंबई में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था। उपचार के बाद गत दिनों उनकी मौत हो गई। उनके उपचार और अंतिम संस्कार आदि रस्म अदायगी के समय परिवार के 16 सदस्य एक-दूसरे के संपर्क में आए। क्रिया-कर्म कर जब कुनबा 10 मई गांव लौटा तो सभी को खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या थीं। इसके बाद यहां परिजनों ने उन्हें घर से दूर नीम के एक पेड़ के नीचे सोने-रहने की अलग व्यवस्था कर दी।
इसकी भनक जब प्रशासन को लगी तो 12 मई की देर रात तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव गांव में पहुंचे और जानकारी ली। उनमें से आठ लोगों को तेज बुखार था। खांसी-बुखार से पीड़ित कुछ सदस्यों ने बताया कि वे लोग खांसी के लिए कफ सीरप ले रहे हैं। सभी को एंबुलेंस से महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही पहुंचाया गया। वहां उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया। सभी के स्वैब का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें से आदर्श सिंह नामक एक दस वर्षीय बालक की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने से जिला प्रशासन में हडकंप मच गया। मालूम हो कि भदोही जिले में इसके पहले दो और मामले पाजिटिव पाये जा चुके है। और अब यह तीसरा मामला प्रकाश में आया है। प्रशासन के लोग इस खबर को सुनते ही सक्रियता से अपने कार्यों में जुट गये है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel