पूर्व ब्लॉक प्रमुख के कार्यकर्ता सम्मेलन व कंबल वितरण में पहुंचे – नितिन अग्रवाल

पूर्व ब्लॉक प्रमुख के कार्यकर्ता सम्मेलन व कंबल वितरण में पहुंचे – नितिन अग्रवाल

पूर्व ब्लॉक प्रमुख के कार्यकर्ता सम्मेलन व कंबल वितरण में पहुंचे – नितिन अग्रवाल बावन (हरदोई) विकासखंड बावन के क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सदर विधायक /पूर्व मंत्री उ. प्र. सरकार नितिन अग्रवाल नववर्ष की बधाई देने महिपाल सिंह महाविद्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे | कार्यकर्ता सम्मेलन में सदर विधायक ने कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई

पूर्व ब्लॉक प्रमुख के कार्यकर्ता सम्मेलन व कंबल वितरण में पहुंचे – नितिन अग्रवाल 
बावन (हरदोई) विकासखंड बावन के क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सदर विधायक /पूर्व मंत्री उ. प्र. सरकार नितिन अग्रवाल नववर्ष की बधाई देने महिपाल सिंह महाविद्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे | कार्यकर्ता सम्मेलन में सदर विधायक ने कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी और गरीब, असहाय व जरुरतमंदो को कंबल वितरित किये | कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुये सदर विधायक ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पर जो कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियां बवाल खड़ा कर रही है कि भारतीय लोगों कि नागरिकता चली जाएगी आप डिटेंशन कैंपो में भेज दिए जाओगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, सीएए केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का काम करेगा नाकि किसी भी व्यक्ति विशेष की नागरिकता छीनने का काम करेगा | इस पर भी विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपनी रोटियां सेंक रही है | जबकि नागरिकता संशोधन अधिनियम में नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का प्रावधान है | श्री अग्रवाल ने एनआरसी पर बोलते हुये कहा की एनआरसी पर कांग्रेस व विपक्षी पार्टियां उत्पात मचा रही है लेकिन पहली बार एनआरसी पर चर्चा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने 1985 में की थी, उन्होंने कहा था कि देश में घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखा एक राष्ट्रीय जनसंख्या का रजिस्टर बनाएंगे, जिससे देश के नागरिकों की पहचान हो जाये | एनआरसी पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया कि हम अभी एनआरसी लाने नहीं जा रहे है, जब एनआरसी लाएंगे तब उसके सभी नियमों के बारे में बता देंगे और विस्तृत रुप से सदन में चर्चा करेंगे | एनपीआर तो हर 10 वर्ष के बाद होता है जिससे जनसंख्या का सही आंकड़ा देश के सामने आ सकें, और रोजगार व अन्य सुविधाओं से देश का नागरिक लाभान्वित किया जा सकें | 2010 में मनमोहन सरकार ने एनपीआर किया था अब हमारी सरकार एनपीआर करने जा रही है तो विपक्ष इस पर भी शोरगुल मचा रहा है, जोकि गलत है एनपीआर का जो 10 साल का प्रावधान है वह उसी आधार पर किया जा रहा है | सदर विधायक श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुये कहा कि ये तो कार्यकर्ताओं की बैठक थी लेकिन इसमें अपार कार्यकर्ताओं का जमावड़ा है | हम तो अपने कार्यकर्ताओं क्षेत्र की जनता अपने परिवार को नववर्ष की शुभकामनायें देने आये है | नाकि सीएए और एनआरसी के बारे में किसी प्रकार की कोई बात करने हालांकि हम अपने परिवार के साथ है यहां एनआरसी और सीएए के बारे में चर्चा करने की कोई जरुरत नहीं है | सदर विधायक श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई देते हुये जरूरतमंद गरीबों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल भी बांटे |आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ने सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये आभार जताया |कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रुप से नाजिम खां प्रधान, श्रीकृष्ण पहलवान गुरुजी, शैलेन्द्र सिंह, शिवप्रकाश सिंह, अनूप यादव प्रधान, रिंकू सिंह, पप्पू सिंह प्रधान, राजेश सिंह प्रधान, गुरुलाल सिंह प्रधान, आशीष सिंह सोलंकी, पवन सिंह प्रधान, संदीप शुक्ला, नत्थू सिंह सकरा आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे |

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel