
अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार खागा /फतेहपुर,नगर के सराफा बाजार निवासी संजय कुमार उर्फ दउवा को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार दोपहर चौक से पैंतालीस पउवा शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है । युवक शराब लेकर अपने घर जा रहा था जानकारी के अनुसार आरोपित शराब की बिक्री अपने एक बंद प्रतिष्ठान व घर
अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
खागा /फतेहपुर,नगर के सराफा बाजार निवासी संजय कुमार उर्फ दउवा को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार दोपहर चौक से पैंतालीस पउवा शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है । युवक शराब लेकर अपने घर जा रहा था जानकारी के अनुसार आरोपित शराब की बिक्री अपने एक बंद प्रतिष्ठान व घर से किया करता था जरिये मुखविर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी संतेंद्र सिंह की अगुवाई में विकाश सिंह व रामनरेश सिंह ने आज इसे रंगे हांथ पकड़ लिया। युवक के पास से पुलिस को 45 देशी पौवा शराब बरामद हुई है । आरोपित युवक नगर में घूम घूम लकडाउन के दौरान शराब बेचता था । पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आबकारी ऐक्ट में लिखापढ़ी करते हुए चालान भेजा है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List