महुआ के पत्ते बेच रहे बनवासी बच्चों को चौरी थानाध्यक्ष ने बाटी राहत राशन सामग्री ।

महुआ के पत्ते बेच रहे बनवासी बच्चों को चौरी थानाध्यक्ष ने बाटी राहत राशन सामग्री ।

महुआ के पत्ते बेच रहे बनवासी बच्चों को चौरी थानाध्यक्ष ने बाटी राहत राशन सामग्री । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । भूख क्या होती है और कितनी बेरहम होती है यह उस इंसान से पूछा जाए जो कई दिनों से भूखा हो ,लाकडाउन के दौरान सरकार पूरा प्रयास कर रही है । कि

महुआ के पत्ते बेच रहे बनवासी बच्चों को चौरी थानाध्यक्ष ने बाटी राहत राशन सामग्री ।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी भदोही ।

भूख क्या होती है और कितनी बेरहम होती है यह उस इंसान से पूछा जाए जो कई दिनों से भूखा हो ,लाकडाउन के दौरान सरकार पूरा प्रयास कर रही है । कि बनवासी बस्तियों के साथ-साथ उन गरीब बस्तियों में भी राशन सामग्री बांटी जाए जिनका आय का साधन पूरी तरह इस समय बंद है परंतु सरकारी मशीनरीओं की लापरवाही कहें या फिर ग्राम प्रधानों की लापरवाही आज चौरी बाजार के चौराहे पर थानाध्यक्ष सूर्यभान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उसी समय उनकी नजर चौरी बाजार में पत्ते ( पत्ता जिसमें पान लपेटा जाता है)को बेचने की कोशिश कर रहे बच्चों पर पड़ी उन्होंने बच्चों को अपने पास बुलाया और पूछा कि इस समय पूरा बाजार बंद है और तुम यह पत्तल कहां बेचोगे तो उन्होंने कहा की साहब घर में राशन नहीं है इसीलिए हमारे मां-बाप ने कहा कि जाओ पत्ता बेचकर किसी तरह कुछ राशन ले आओ जिससे कि घर में भोजन बन सके। बच्चे ने बताया कि 2 दिन से हमारे घर में चूल्हा नहीं जला है
यह सुनते ही चौरी थानाध्यक्ष सूर्यभान ने चारों बच्चों को पास में रुकने को कहा और कुछ देर बाद थानाध्यक्ष ने वाहन भेज कर चौरी थाने पर से राशन सामग्री को मंगाया और पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इन चारों बच्चों को लगभग 1 हफ्ते की राशन सामग्री वितरण किया साथ ही साथ उन्होंने इन चारों बच्चों को मास्क का भी वितरण किया, थाना प्रभारी ने बच्चों से जानकारी ली तो बच्चों ने बताया कि करीब 1 हफ्ते से हमारे गांव में ना तो राशन मिल रहा है और ना ही कहीं से भोजन की व्यवस्था हो रही है ग्राम प्रधान के पास जाने पर प्रधान भगा दे रहे हैं हमारे आय का जरिया यही पत्ते है इन पत्तों को बंडल बनाकर वाराणसी के मंडी में बेचते हैं परंतु लाक डाउन के चलते पूरी तरह मंडी बंद है जिससे बस्ती के सभी लोग भुखमरी के कगार पर है शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राशन व्यवस्था को तथाकथित लोगों द्वारा पूरी तरह ध्वस्त किया जा रहा है कृपया ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त सख्त कार्रवाई हो जिससे गरीबों को मिला राशन उनके घरों तक पहुंचे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel