
आदेश के एक वर्ष बाद भी महमदपुर प्राथमिक विद्यालय तक नही लगा खडंजा ।
आदेश के एक वर्ष बाद भी महमदपुर प्राथमिक विद्यालय तक नही लगा खडंजा । संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास समेत कई मूलभूत मदों पर विशेष ध्यान देती है लेकिन कही कही ऐसे मामले देखने को मिलते है कि पता नही किस वजह से इन चीजों में भी कमी या लापरवाही
आदेश के एक वर्ष बाद भी महमदपुर प्राथमिक विद्यालय तक नही लगा खडंजा ।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास समेत कई मूलभूत मदों पर विशेष ध्यान देती है लेकिन कही कही ऐसे मामले देखने को मिलते है कि पता नही किस वजह से इन चीजों में भी कमी या लापरवाही दिखती है। सरकार के तरफ से डीघ ब्लाक के महमदपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय तो कई वर्षो से बना है लेकिन बारिश के समय में बच्चों और अध्यापकों को कीचड से होकर ही विद्यालय जाना पडता है। जबकि सडक से विद्यालय तक करीब आधा दूरी तक खडंजा बना है लेकिन आधे दूरी तक खडंजा न होने से परेशानी होती है। गांव के पंचम यादव ने इस खडंजा को लेकर पिछले वर्ष मार्च में खण्ड विकास अधिकारी, डीघ से शिकायत की तो विभाग के तरफ से ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को निर्देश मिला कि जांच करके कार्ययोजना में सम्मिलित करें और आगामी वित्तीय वर्ष में नियमानुसार कार्य कराना सुनिश्चित करें। पंचम यादव ने एक वर्ष बाद भी कार्य न होने पर प्रशासन पर केवल बहानेबाजी करने का आरोप लगाया कि एक वर्ष के बाद भी प्रशासन और ग्राम प्रधान ने इस खडंजा की सुधि न ली।और लोगों को आने जाने में समस्या हो रही है। लेकिन प्रशासन के लोग मौन साधे हुए है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List