
गोकशी में एक कुंतल मांस के साथ महिला गिरफ्तार ,तीन फरार
गोकशी में एक कुंतल मांस के साथ महिला गिरफ्तार ,तीन फरार फतेहपुर , जिले के जहानाबाद थाना अंतर्गत मियां टोला में गोकशी कर मांस बेचते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके पति समेत 3 साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए हैं।आज दोपहर में कस्बा इंचार्ज विवेक सिंह
गोकशी में एक कुंतल मांस के साथ महिला गिरफ्तार ,तीन फरार
फतेहपुर , जिले के जहानाबाद थाना अंतर्गत मियां टोला में गोकशी कर मांस बेचते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके पति समेत 3 साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए हैं।आज दोपहर में कस्बा इंचार्ज विवेक सिंह लॉक डाउन की वजह से क्षेत्र का जायजा लेने के लिए अपने हम राहियों के साथ निकले थे कि तभी मुखबिर ने सूचना दी की जहानाबाद थाना अंतर्गत मियां टोला के बारात शाला के खंडहरों में गोकशी करके मांस की बिक्री की जा रही है खबर पाकर उन्होंने चारों तरफ से घेर कर मौके से एक क्विंटल मांस के साथ-साथ कुल्हाड़ी तराजू बाट एवं उससे संबंधित अन्य सामग्री तथा ₹210 नगद के साथ राजमा नट पत्नी कल्लू नट को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि पुलिस को आता देख कल्लू नट पुत्र साकिब नट निवासी मियां टोला जहानाबाद फतेहपुर अपने दो साथियों के साथ भागने में सफल हो गया राजमा ने बताया की भागने वालों में एक तो उसका पति था बाकी दो लोगों को वह पहचानती है परंतु उनके नाम नहीं जानती है वे लोग भी इस गोकशी में शामिल थे पुलिस ने उक्त सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 113/2020 के तहत 3/5/8 गोबद्ध निवारण अधिनियम एवं लॉक डाउन के उल्लंघन के लिए 188 आईपीसी तथा कोरोना की हो काम में सहयोग न करने को लेकर 269 270 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List