फ़तेहपुर में भी छिपे हो सकते हैं तबलीगी जमाती, प्रो० शाहिद का यहाँ भी रहा है आना-जाना

फ़तेहपुर में भी छिपे हो सकते हैं तबलीगी जमाती,  प्रो० शाहिद का यहाँ भी रहा है आना-जाना

फ़तेहपुर में भी छिपे हो सकते हैं तबलीगी जमाती, प्रो० शाहिद का यहाँ भी रहा है आना-जाना फ़तेहपुर, पड़ोसी जनपद प्रयागराज में उन्नीस विदेशियों समेत तीस तबलीगी जमातियो की गिरफ़्तारी और रायबरेली में तमाम लोगों के एक साथ कोरोना पज़ीटिव मिलने के बाद फ़तेहपुर प्रशासन के लिये चुनौतियाँ बढ़ सकती हैं। इन संभावनाओं से इंकार

फ़तेहपुर में भी छिपे हो सकते हैं तबलीगी जमाती,  प्रो० शाहिद का यहाँ भी रहा है आना-जाना 


 फ़तेहपुर, पड़ोसी जनपद प्रयागराज में उन्नीस विदेशियों समेत तीस तबलीगी जमातियो की गिरफ़्तारी और रायबरेली में तमाम लोगों के एक साथ कोरोना पज़ीटिव मिलने के बाद फ़तेहपुर प्रशासन के लिये चुनौतियाँ बढ़ सकती हैं। इन संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इस जिले में भी कही न कही जमाती छिपे बैठे हो सकते हैं!   दिल्ली मरकज़ के जमातियो में शामिल रहे इलाहाबाद विश्व विद्यालय के प्रोफ़ेसर शाहिद अली की गिरफ़्तारी से उन आशंकाओं को बल मिला है, जिसमें स्थानीय कुछ जमातियो के उनसे सम्बंध/सम्पर्क होने की सम्भावना जताई जाती रही हैं!    बहुत बड़ी बात न होगी कि कुछ विदेशी जमाती भी फ़तेहपुर में महफ़ूज़ हों …! ख़बर है कि प्रोफ़ेसर शाहिद का फ़तेहपुर से सम्पर्क और सम्बंध दोनो रहा है और सूत्र बताते है कि वे फ़तेहपुर आते-जाते भी रहे है। ख़बर है कि प्रयागराज ज़ोन प्रशासन जल्द फ़तेहपुर के दर्जन भर संदिग्ध ठिकानो पर सघन चेकिंग अभियान चलवा सकता है। बताते है कि आईजी ज़ोन ने स्थानीय जिम्मेदारो को इस बाबत एलर्ट भी कर दिया है ।   वैसे फ़तेहपुर प्रशासन ऐसी संभावनाओं से प्रायः इंकार करता रहा है किन्तु जिस तरह से जंगल में धुआँ उठ रहा है, उससे कही न कही आग ज़रूर लगे होने की सम्भावनाये बलवती है…! सूत्र बताते हैं कि जिले में कई ऐसे ठिकाने हो सकते है, जहाँ से मौलाना साद और प्रो. शाहिद का तन्त्र काम करता रहा हो या कर सकता हो, यहाँ पर कभी सिमी और स्लीपर सेल का भी जुड़ाव रहने की बात कही जाती रही है। स्लीपर सेल के ताल्लुकेदारो का तो यहाँ तगड़ा प्रापर्टी से जुडा व्यवसाय भी चर्चा में रहा है। मोदी सरकार में रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह जब यूपी के सीएम थे तब सिमी पर चले चाबुक में स्थानीय कई चेहरे भी दूर तक चर्चित हुए थे ।     बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन का जिले में सबकुछ दुरुस्त होने ख़ासकर तबलीगी जमातियो से यह जनपद अछूता होने का दावा आसानी से किसी के भी गले नहीं उतर रहा हैं ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel