
मां अपने पांच बच्चों के साथ गंगा में कूदी, खुद तैरकर निकली, बच्चे डूबे।
मां अपने पांच बच्चों के साथ गंगा में कूदी, खुद तैरकर निकली, बच्चे डूबे। वी• पी •सिंह (रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गंगा घाट पर रविवार सुबह एक महिला ने कुनबे समेत आत्महत्या की नीयत से पांच बच्चों को लेकर गंगा में छलांग लगा दी। महिला खुद तैरकर बाहर आ
मां अपने पांच बच्चों के साथ गंगा में कूदी, खुद तैरकर निकली, बच्चे डूबे।
वी• पी •सिंह (रिपोर्टर )
भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गंगा घाट पर रविवार सुबह एक महिला ने कुनबे समेत आत्महत्या की नीयत से पांच बच्चों को लेकर गंगा में छलांग लगा दी। महिला खुद तैरकर बाहर आ गई, लेकिन पांचों बच्चे डूब गए। इनमें तीन बच्चियां और दो बेटे हैं। ग्रामीणों के पूछने पर महिला ने कहा कि मैने बच्चों को डुबो दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपीगंज थानाक्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव उर्फ मुन्ना की पत्नी मंजू यादव(36) देर रात अपने पांच बच्चों में शिव शंकर(6) केशव प्रसाद(3), आरती(11), सरस्वती(7) और मातेश्वरी(5) को लेकर जहांगीराबाद घाट पहुंची। उसने सभी बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगा दी। जिसके चलते । पांचों बच्चे गंगा में डूब गए, वही मंजू तैरकर बाहर आकर घाट के किनारे बैठी रही। सुबह जब ग्रामीणों की निगाह पड़ी तो पूछे जाने के बाद बताया कि मैने अपने पांचों बच्चों को गंगा में डुबो दिया। घटना के समय बच्चों के पिता मृदुल यादव की मानें तो वह बीती रात किसी रिश्तेदार को लेकर झारखंड गए थे। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में बच्चों के पिता भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने बताया कि पत्नी मानसिक रूप से स्वस्थ भी है, समझ में नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा कदम कैसे उठाया। वहीं बच्चों की मां ने आरोप लगाया कि पति से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने ऐसा निर्णय लिया।
खबर लिखे जाने तक डूबे बच्चों की तलाश नहीं हो पाई थी। गोताखोर और पुलिस बच्चों की तलाश में लगे रहे। सूचना मिलने के बाद कोतवाल कृष्णानंद राय समेत बड़ी संख्या में पुलिस के लोग घटनास्थल पर मौजूद रहे।

About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List