.jpg)
मिश्रानपुर फीडर की लापरवाही से गाय की करेंट लगने से मृत्यु ।
मिश्रानपुर फीडर की लापरवाही से गाय की करेंट लगने से मृत्यु । वी •पी •सिंह (रिपोर्टर ) दुर्गागंज ।मिश्रानपुर फीडर की लापरवाही से दोपहर पौने बारह बजे के लगभग एक गाय की करेंट लगने की वजह से मृत्यु हो गई ।मिश्राईनपुर फीडर पर ११००० वाट का ट्रांसफार्मर जमीन पर रखा हुआ है जिसके आस पास
मिश्रानपुर फीडर की लापरवाही से गाय की करेंट लगने से मृत्यु ।
वी •पी •सिंह (रिपोर्टर )
दुर्गागंज ।मिश्रानपुर फीडर की लापरवाही से दोपहर पौने बारह बजे के लगभग एक गाय की करेंट लगने की वजह से मृत्यु हो गई ।मिश्राईनपुर फीडर पर ११००० वाट का ट्रांसफार्मर जमीन पर रखा हुआ है जिसके आस पास घास उगा हुआ है जिसको चरने के लिए गाय जैसे ही आगे बढ़ी त्यो ही करेंट ने उसे पकड़ लिया जिसके चलते गाय की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई गांव के लोगो का कहना है कि फीडर के कर्मचारी द्वारा अगर गेट को सिकड़े से आधा करके बाध दिया गया होता तो शायद यह घटना न होती वहीं दूसरी तरफ मृतक गाय के मालिक गुड्डू दुबे व परिवार वालो का रो- रो कर बुरा हाल है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List