भूमिधारी की जमीन पर बने तीन सेड को वैनामे दार ने  किया ध्वस्त

भूमिधारी की जमीन पर बने तीन सेड को वैनामे दार ने  किया ध्वस्त

रिपोर्ट/राम जी बर्मा
 
खजनी गोरखपुर खजनी तहसील अंतर्गत ग्राम सभा  मझगावा में स्थित आराजी नंबर 127 रकवा 22 डी, में बने टीन सेट से जमीन की देखभाल करते रहे बीती रात को बैनामा खरीदने वाले कुछ लोगों ने दबंगई से रात में टीशेड को गिरा दिए इसके लिखित सूचना खजनी थाने पर आवश्यक कार्यवाही के लिए दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबीत खजनी थानां क्षेत्र ग्राम सभा मंझरिया निवासी ओमप्रकाश सिंह व श्रीप्रकाश पुत्र स्वर्गीय रामधनी सिंह का आराजी नम्बर 127 रकबा 22 डिसमिल का पैतृक जमीन है जहां पहले से टिन सेट डाल कर बैठका बनाया गया था। 
 
जिसक कई माह पूर्व निर्माण कर दिया गया था , पीड़ित का आरोप है बीते देर रात खजनी थानां क्षेत्र  कटघर निवासी कुँवर सिंह ,व उनकी पत्नी सुनीता सिंह अपने पुत्र व कुछ सहयोगियो के साथ मध्य रात्रि को चढ़ कर गिरा दिए ,और उसी समय घर पर चढ़ मार पिट पर आमद हो गए ,जाते जाते धमकी देकर चले गए। उक्त मामले में नायब तहसीलदार सूरज राम ने बताया मामला मेरे सज्ञान में नही है ,फिरहाल जानकारी कर मौका मुआयना कर सत्यता की  जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel