15 हजार रुपये का इनामियाँ किया गिरफ्तार

15 हजार रुपये का इनामियाँ किया गिरफ्तार

अलीगढ़,। थाना क्वार्सी व स्वाट टीम ने 15 हजार रुपये का इनामियाँ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना क्वार्सी व स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जानलेवा हमले में वांछित 15 हजार रुपये के इनामिया गुड्डू पुत्र छितरमल निवासी नगला तिकोना थाना क्वार्सी को पुराना अतरौली अड्डा चंदनियाँ को जाने वाले रास्ते  से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपर पर एसएसपी द्वारा उक्त मुकदमे में 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था , आरोपी को काफी अथक प्रयास करते हुये थाना क्वार्सी पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया। एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel