गोपीगंज में गरीबों को प्रशान्त के नेतृत्व में समाजसेवियों ने बाटा खाद्यान्न।

गोपीगंज में गरीबों को प्रशान्त के नेतृत्व में समाजसेवियों ने बाटा खाद्यान्न।

गोपीगंज में गरीबों को प्रशान्त के नेतृत्व में समाजसेवियों ने बाटा खाद्यान्न। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के झिरियापुल के पास रोड के बगल झूग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद, गोपपुर व सारीपुर के मुसहर समाज, वनवाशी के लोगों को शनिवार को चावल, आटा, दाल, तेल, साबुन देकर समाजसेवी प्रशान्त मौर्या और कुलदीप सिंह

गोपीगंज में गरीबों को प्रशान्त के नेतृत्व में समाजसेवियों ने बाटा खाद्यान्न।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के झिरियापुल के पास रोड के बगल झूग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद, गोपपुर व सारीपुर के मुसहर समाज, वनवाशी के लोगों को शनिवार को चावल, आटा, दाल, तेल, साबुन देकर समाजसेवी प्रशान्त मौर्या और कुलदीप सिंह ने राहत पहुँचाने की कोशिश की। सभी जरूरतमंद को खाद्यान्न सामग्री देकर इनके चेहरे पर कुछ पल के लिए मुस्कान दिखी। प्रशान्त ने कहा कि प्रयास है कुछ दिन के लिए ही इनकी भूख को शांत कर सके। कहा कि आप इसे दिखावटी भी कह सकते है पर दिखाने का बस एक ही प्रयोजन है कि समाज के और भी सक्षम लोग इसे देखकर इनकी मदद के लिए आगे आये। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश का हर नागरिक प्रभावित हुआ है। पर सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना मजदूर वर्ग, रिक्शे चलाने वाले, दिहाड़ी पर काम करने वाले, मुसहर समाज व रोज कमाने व खाने वाले को करना पड़ता है। ये सब ऐसे होते है जो रोज कुआँ खोदते है और रोज पानी पीने वालों मे से है। लॉकडाउन की वजह से सभी काम बंद है। जिससे इनके आमदनी का जरिया बिल्कुल बन्द है ऐसे में हम सभी सक्षम बन्धु को ऐसे जरूरतमंद व गरीब व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए। अपने आस-पास ऐसे लोगों को अन्न-भोजन देकर मानवतारूपी पुरुषार्थ को जगाना चाहिए। हम भी बहुत सक्षम नही है पर जितना कर सकते है उसके लिए इनकी मदद करते रहेंगे। हमारी तरफ से इन्हें रत्ती भर मदद से हो सकता है कुछ दिन राहत मिले। पर इतने से कुछ भी नही होगा। इन सभी तस्वीरों को दिखाने का बस एक ही कारण है कि लोग इससे प्रेरित हो और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आये। हम सब के इस एक छोटे से प्रयास से भूख से पीड़ित लोगों को कुछ राहत मिलेगी व मानवता को दिखाने के लिए एक बड़ी कामयाबी हो सकता है। आप सब भी अपने आस-पास के ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel