
पुलिस,पत्रकार के संयुक्त प्रयास से जरूरत मन्दों को लन्च पैकेट वितरण किया गया
कोरोना वायरस महामारी के दौरान आल इण्डिया लॉकडाउन के तीसरे दिन पुलिस,पत्रकार के संयुक्त प्रयास से जरूरत मन्दों को शुक्रवार को लन्च पैकेट वितरण किया गया हम सब के लिए इस संकट की घड़ी में पीजीआई थाना क्षेत्र के साउथ सिटी चौकी प्रभारी यशवन्त सिंह,अपनी पुलिस टीम के साथ व पत्रकारों के सहयोग से झुग्गी झोपड़ी
कोरोना वायरस महामारी के दौरान आल इण्डिया लॉकडाउन के तीसरे दिन पुलिस,पत्रकार के संयुक्त प्रयास से जरूरत मन्दों को शुक्रवार को लन्च पैकेट वितरण किया गया हम सब के लिए इस संकट की घड़ी में पीजीआई थाना क्षेत्र के साउथ सिटी चौकी प्रभारी यशवन्त सिंह,अपनी पुलिस टीम के साथ व पत्रकारों के सहयोग से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारो को लन्च पैकेट सहित जरूरत के तमाम सामान के पैकेट दिए गये ।

पुलिस चौकी प्रभारी यशवन्त सिंह, एस आई,वीरेन्द्र सिंह, राम अवधनारायण, रामकृपाल, पत्रकार शिव सिंह,समाज सेवक दयाशंकर चौबे ने बताया कि हम लोग, जरुरत मन्दों को चिन्हित कर उन्हे सहयोग करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा, जानकारी में किसी को भूखे नही सोने दिया जायेगा,।झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजदूरो के घर राशन ना होने की सूचना पर साउथ चौकी प्रभारी व पत्रकार आये मदद को आगे ।जरूरतमंद परिवारो को खाने का राशन, लंच पैकेट व फल वितरण किया।खाने का पैकेट व फल पाकर गरीबों के चेहरे पर आयी ख़ुशी गरीबो व स्थानीय निवासियों ने इस पहल को सराहा ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List