
अपहृत नाबालिक बालिका बरामद एवं आरोपी गिरफ्तार
मिल्कीपुर अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को सफलता हाथ लग गई है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अपराधी / वारन्टी के दौरान अगवा की गई नाबालिग बालिका को आरोपी
मिल्कीपुर अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को सफलता हाथ लग गई है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अपराधी / वारन्टी के दौरान अगवा की गई नाबालिग बालिका को आरोपी युवक के साथ रंगे हाथ बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बरामद बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए पकड़े गए आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। इनायत नगर थाना क्षेत्र के गंगा सराय पूरे डीहपूरे बीरबल निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के बीते 27 मार्च को अचानक घर से ही गायब हो जाने की सूचना इनायत नगर पुलिस को दी गई थी। अगवा की गई बालिका के पिता की तहरीर के आधार पर मुअसं 182/2020 धारा 363,366 IPC व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम करते हुए
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बालिका के बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित कर दी थी। थाने के उपनिरीक्षक रणविजय प्रताप सिंह एवं उनके हमराही सिपाहियों अजीज अहमद, अभय यादव, शिव जी सिंह यादव तथा महिला कांस्टेबल विमलेश चौधरी को मामले में आरोपी युवक विकास यादव पुत्र मनोज यादव निवासी ग्राम डीह पूरे बीरबल के अगवा की गई बालिका के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवती गंज बाजार के पास मौजूद होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और अगवा की गई नाबालिग बालिका को आरोपी युवक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था पकड़कर थाने ले आई पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक विकास यादव को जेल भेजते हुए नाबालिग बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List