
नगर पंचायत महराजगंज द्वारा 23 मार्च को होगी टेंपो स्टैंड की नीलामी
महराजगंज/रायबरेली: नगर पंचायत महराजगंज द्वारा कस्बे के वाहन स्टैंडों की नीलामी का चर्चित कार्यक्रम भारी गहमागहमी और उपद्रव की आशंका को देखते हुए आज स्थगित कर दिया गया। नीलामी की अग्रिम तिथि 23 मार्च 2020 दिन सोमवार को रखा गया है। नीलामी स्थगित किए जाने के पीछे हालांकि अधिकारिक रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष का
महराजगंज/रायबरेली: नगर पंचायत महराजगंज द्वारा कस्बे के वाहन स्टैंडों की नीलामी का चर्चित कार्यक्रम भारी गहमागहमी और उपद्रव की आशंका को देखते हुए आज स्थगित कर दिया गया। नीलामी की अग्रिम तिथि 23 मार्च 2020 दिन सोमवार को रखा गया है। नीलामी स्थगित किए जाने के पीछे हालांकि अधिकारिक रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष का यहां मौजूद ना होना बताया गया है। किंतु मौके का परिदृश्य किसी संभावित उपद्रव की तस्वीर खींच रहा था। आपको बता दें कि, महराजगंज नगर पंचायत में पड़ने वाले महराजगंज रायबरेली रोड, महराजगंज दुशौती रोड, महराजगंज हैदरगढ़ इन्हौना रोड और महराजगंज बछरावां रोड चार वाहन स्टैंडों की नीलामी के लिए आज तिथि निर्धारित की गई थी। हालांकि नगर पंचायत में इस तिथि के प्रचार प्रसार के लिए लोकप्रिय समाचार पत्रों में विज्ञापन न छपवा कर महेश खानापूर्ति की गई थी, और मुनादी भी नहीं कराई गई थी। लेकिन बातों बात नीलामी की बात चारों तरफ फैल गई और देखते ही देखते क्षेत्र भर के बाहुबली तथा अराजक तत्व ठेका लेने वाले, बोली दाताओं के अलावा उनके समर्थन में भारी तादात में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर सुबह से ही हंगामा काटना शुरू कर दिया था। यहां का यह दृश्य देखकर लगता था कि, यह वाहन स्टैंडों की नीलामी ना होकर किसी बड़े ठेके पट्टे की नीलामी का आयोजन है। इस बात की सूचना जैसे ही नगर पंचायत और वार्ड सदस्यों को मिली आनन-फानन में गुप्त तरीके से आपात बैठक बुलाकर विचार करके सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि, नगर में सुख शांति बनाए रखने तथा नगर पंचायत के वाहन स्टैंड अराजक तत्वों का अड्डा ना बन जाए। नीलामी प्रक्रिया को आज स्थगित कर दिया गया है। जैसे ही यह सूचना नगर पंचायत परिसर के आसपास मौजूद अराजक तत्वों को मिली, उन्होंने हंगामा काटना शुरू कर दिया। किंतु बगल में कोतवाली से पुलिस फोर्स आते देख अराजक तत्वों ने मौके से खिसक लेना ही उचित समझा। जिसके बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा नीलामी की अगली तिथि 23 मार्च 2020 दिन सोमवार को कराने की घोषणा व लिखित रूप से सिलापट्ट पर चस्पा की कर दी गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List