
मुठभेड में टाटा सवार चार लोगों को दबोचा, असलाह बरामद
मथुरा। छाता पुलिस ने मुठभेड के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने असलाह और कारतूस बरामद भी बरामद किये हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना छाता रवि त्यागी ने बताया कि केडी मेडीकल कालेज के सामने बैरियर लगाकर पुलिस चैकिंग कर रही थी। पलवल की तरफ से आने वाले वाहनों को
मथुरा। छाता पुलिस ने मुठभेड के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने असलाह और कारतूस बरामद भी बरामद किये हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना छाता रवि त्यागी ने बताया कि केडी मेडीकल कालेज के सामने बैरियर लगाकर पुलिस चैकिंग कर रही थी। पलवल की तरफ से आने वाले वाहनों को चैक किया जा रहा था, तभी पलवल की तरफ से टाटा 407 नम्बर यूपी 81 बीटी 4879 तेजी से आयी जिसको बैरियर लगाकर रूकवाने का प्रयास किया गया, परन्तु वाहन चालक द्वारा गाडी ना रोकते हुए
घुमाकर वापस एनएच-दो पर पलवल की तरफ भगाने लगा। प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी मय टीम द्वारा पीछा किया गया तथा अहूरी चैराहे पर पुनः रोकेने का प्रयास किया गया तो टाटा में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरु कर दी। आरिफ पुत्र गोपाली, शाहिद पुत्र कालिया, आरिफ पुत्र कल्लू तथा सलीम पुत्र बीरबल को दबोच लिया। गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी रोहदा थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से तीन तमंचा 315 बोर और तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, टाटा 407 नम्बर यूपी 81 बीटी 4979 बरामद किये गये हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List