अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध जारी हुई नोटिस

अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध जारी हुई नोटिस

संवाददाता -अमित पाण्डेय तरबगंज,गोण्डा –तीन दिन के भीतर अतिक्रमण न हटाने पर एफआईआर दर्ज कर की जाएगी वैधानिक कार्यवाही।मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद हलका लेखपाल नें जारी की नोटिस। बतातें चलें कि ग्राम सभा नगदही निवासी बंगलेश कुमार तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी। कि ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या

संवाददाता -अमित पाण्डेय

तरबगंज,गोण्डा –
तीन दिन के भीतर अतिक्रमण न हटाने पर एफआईआर दर्ज कर की जाएगी वैधानिक कार्यवाही।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद हलका लेखपाल नें जारी की नोटिस।

बतातें चलें कि ग्राम सभा नगदही निवासी बंगलेश कुमार तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी। कि ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 512 व 177 जो की बंजर भूमि है। इसको दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इसी शिकायत के निस्तारण में भूमि पैमाइस के दौरान पता चला कि कुछ लोगों द्वारा ग्राम सभा की इस बंजर भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिया गया है।

जिसकी रिपोर्ट हलका लेखपाल द्वारा एसडीएम व तहसीलदार को दे दी गई थी। जिसके बाद एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार द्वारा हलका लेखपाल से अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध को नोटिस जारी कर कार्यवाही का आदेश दिया गया है।

हलका लेखपाल द्वारा अवैध कब्जेदारों को तीन दिवस के भीतर कब्जा हटाने की नोटिस जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि तीन दिवस के भीतर बंजर भूमि से कब्जा न हटाने की स्थिति में अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024