
जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन
क्षेत्रीय लोगों को दी जा रही है निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा – 23 फरवरी को इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुवा। इसके तहत सदाशिव, तकिया मनोहरजोत, जानकीनगर और बाबागंज केंद्रों पर यह स्वास्थ्य मेला लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य
क्षेत्रीय लोगों को दी जा रही है निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं
संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक,गोण्डा –
23 फरवरी को इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुवा। इसके तहत सदाशिव, तकिया मनोहरजोत, जानकीनगर और बाबागंज केंद्रों पर यह स्वास्थ्य मेला लगाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षिका डॉ0 स्वेता त्रिपाठी स्वयं सदाशिव केंद्र पर सहयोगियों संग उपस्थित रही जबकि अन्य स्थानों पर दूसरे चिक्तित्स्क मौजूद रहे। अधीक्षिका ने बताया कि सदाशिव में 94, तकिया मनोहरजोत में 101, जानकीनगर में 106 और बाबागंज में 191 मरीज पहुंचे।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आगाज किया गया है। इसी क्रम में इस क्षेत्र में भी यह आयोजन हर रविवार को हो रहा है। बताया कि सरकार की इस योजना के तहत समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को लोगो को मुफ्त इलाज मिल रहा है।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरोग्य मेला के तहत बीते 2 फरवरी से आगामी 31 मार्च तक हर रविवार को इन केंद्रों पर मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी जबकि गंभीर मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज होगा।
इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र तकिया मनोहर जोत में डॉ0 अकबर अली, कमल दुबे, प्रदीप राय फार्मासिस्ट, पंकज कुमार सहित आशा संगिनी मौजूद रही। इसी प्रकार बाबागंज में डॉ0 टी0 पी0 जायसवाल, डॉ0 शिवाजी सिंह, फार्मासिस्ट अवधेश तिवारी, शरद कुमार, संदीप मिश्रा व स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा, आगनबाड़ी आदि उपस्थित रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List