जेब से पैसे निकालने को लेकर पति पत्नी में विवाद दो की हालत गंभीर

जेब से पैसे निकालने को लेकर पति पत्नी में विवाद दो की हालत गंभीर

डलमऊ रायबरेली- डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के भटानी हार मजरे डलमऊ गांव के एक परिवार में जेब से पैसे निकालने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा जिस पर पत्नी नेपुत्री के साथ मिलकर पति की पिटाई करने लगी जिसको देखकर घर में मौजूद गर्भवती बहु बीच बचाव करने पहुंची तो मां बेटी गर्भवती महिला

डलमऊ रायबरेली-

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के भटानी हार मजरे डलमऊ गांव के एक परिवार में जेब से पैसे निकालने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा जिस पर पत्नी नेपुत्री के साथ मिलकर पति की पिटाई करने लगी जिसको देखकर घर में मौजूद गर्भवती बहु बीच बचाव करने पहुंची

तो मां बेटी गर्भवती महिला को भी पीटने लगी जिसको देखकर पति को गुस्सा आ गया और लाठियों से मां-बेटी की धुनाई कर दी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 डलमऊ पुलिस को दी गई जिस पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ पहुंचाया जहां से पुत्री की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया

   कोतवाली क्षेत्र के भटानी हार मजरे डलमऊ ग्राम निवासी राम भरोसे की पत्नी सावित्री और उसकी पुत्री सविता जब खेत से लौटी तो राम भरोसे ने पूछा कि जेब से पैसे किसने निकाले इतनी में पति-पत्नी में विवाद होने लगा और देखते ही देखते पत्नी पुत्री के साथ मिलकर पति की धुलाई करने लगी विवाद होता देखकर घर में मौजूद गर्भवती पुत्रवधू जब बीच बचाव करने पहुंची तो मां और बेटी ने मिलकर उसे भी पीटना शुरू कर दिया जिसको देखकर पति आक्रोशित होते हुए लाठी-डंडों से मां और बेटी को पीट दिया

जिससे मां और बेटी घायल हो गई ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 डलमऊ पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से पुत्री सविता और पत्नी सावित्री देवी को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं घायल रामभरोसे और पुत्रवधू अर्चना का उपचार करने के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि इस प्रकार की घटना की जानकारी नहीं है और यदि तहरीर दी जाएगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।