
बिलग्राम पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फ़ुटेज बहुत जल्द होगा चोरी का खुलासा : कोतवालअमरजीत सिंह
सोमवार की रात में दो दुकानो में चोरों ने बनाया निशाना हजारों का माल नगदी व जेवरात मोबाइल किये पार बिलग्राम हरदोई।। सदर बाजार रोड स्थित दुकान में सोमवार की रात में बन्द दूकान में हुई चोरी दुकानदार मनसुख लाल मंगतराम व जानेआलम निवासी रफैयतगंज बिलग्राम हरदोई ने बताया था कि व रविवार की शाम को
सोमवार की रात में दो दुकानो में चोरों ने बनाया निशाना हजारों का माल नगदी व जेवरात मोबाइल किये पार
बिलग्राम हरदोई।। सदर बाजार रोड स्थित दुकान में सोमवार की रात में बन्द दूकान में हुई चोरी दुकानदार मनसुख लाल मंगतराम व जानेआलम निवासी रफैयतगंज बिलग्राम हरदोई ने बताया था कि व रविवार की शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था सुबह पड़ोसियों ने फोन से जानकारी दी की आपकी दुकान मुख्य ताला टूटा हुआ लगा मिला साइड की खिड़की खुली मिली मगर,जब अंदर जा के देखा तो समान बिखरा पड़ा था तिजोरी में रखी नगदी और चांदी के जेवर सहित लगभग 35000 रु का नुकसान हुआ वहीं दूसरी तरफ मोबाईल शॉप से मोबाइल गायब मिले व भाजपा नेता मंगतराम की तिजोरी में रख्खे जेवरात पायल जोड़ी सोने गला हुआ
व आर्टिफिशियल सहित आदि जेवरात गायब मिले पीड़ित ने बताया है कि चोरों ने सटर का ताला काट कर दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया पीड़ित ने बताया है कि इस से पहले भी दुकान में चोरी हो चुकी है अभी तक कोई करवाई नही हुई न ही खुलासा हुआ वही मंगतराम ने बताया है कि लागभग 35000 हजार का नुकसान हुआकी बात सामने आई थी वही कोतवाल अमरजीत सिंह का कहना है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के करीब पहुचने की बात कही है व बताया है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा होगा शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाए में थाना बिलग्राम प्रभारी अमरजीत सिंह के मुताबिक जल्द ही चोरों को दबोचकर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List