गुरबख्श गंज थाना परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक

गुरबख्श गंज थाना  परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक

रायबरेली: सतांव गुरुबक्शगंज क्षेत्र में आपसी सौहार्द कायम रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुरुबक्श गंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने की। आपको बता दें कि, गुरबख्श गंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए

रायबरेली: सतांव गुरुबक्शगंज  क्षेत्र में आपसी सौहार्द कायम रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुरुबक्श गंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना  प्रभारी कुंवर बहादुर  सिंह ने की।       आपको बता दें कि,

गुरबख्श गंज थाना  परिसर में पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए तेजतर्रार थाना  प्रभारी कुंवर बहादुर  सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र के संभ्रांत तथा आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, हिंदुओं की आस्था का प्रतीक शिवरात्रि व होली जैसे पावन पर्व के अवसर पर यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो, त्योहारों के मद्देनजर गांव में कोई अराजकता फैला रहा हो, तो उन्हे सूचित करें तथा होली जैसे पावन पर्व में यदि किसी भी ग्राम सभा में होलिका दहन को लेकर कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो तो, उस ग्राम सभा के लोग अभिलंब पुलिस को सूचित करें। जिससे कि, समय रहते समाज के ऐसे अराजक तत्वों पर नकेल लगाई जा सके तथा उत्पन्न विवादित मामले का निस्तारण किया जा सके। 

जिस पर उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इन त्योहारों के मद्देनजर होने वाली समस्याओं से थाना  प्रभारी को अवगत कराया, जिस पर थाना  प्रभारी ने ऐसे अवसरों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही और हल्का थानेदरों को निर्देशित करते हुए कहा कि, आप सभी लोग अपने अपने क्षेत्र के गांवों में जाकर समस्याओं का निराकरण करें। यदि उनकी जरूरत समझें तो, उन्हे भी अवगत कराएं। वे मौके पर पहुंचकर सभी की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करूंगे। 

इस मौके पर सिपाही जगदीश प्रसाद राम दरस सुरेश कुमार सत्येंद्र सिंह अमर चंद शुक्ला धर्मेंद्र शुक्ला दिनेश कुमार सुरेश कुमार मुंशी श्यामा सिंह, ग्राम प्रधान उदय भान सिंह वीरेंद्र सिंह बच्चा सिंह , सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति  बनाकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना प्रभारी की मदद के कृत संकल्पित हुए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel