ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व मंत्री महारानी डॉ0 अमीता सिंह ने किया उद्घाटन

ट्वेंटी-ट्वेंटी  क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व मंत्री महारानी डॉ0 अमीता सिंह ने किया उद्घाटन

अमेठी। जनपद के सत्थिन ब्लाक शुकुल बाजार में चल रहे ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबले में महारानी डॉ0 अमीता सिंह, पूर्व मंत्री, उ0प्र0 शासन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होने जगदीशपुर बनाम बख्तावर नगर, लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेन्ट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है।

अमेठी। जनपद के सत्थिन ब्लाक शुकुल बाजार में चल रहे ट्वेंटी-ट्वेंटी  क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबले में महारानी डॉ0 अमीता सिंह, पूर्व मंत्री, उ0प्र0 शासन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होने जगदीशपुर बनाम बख्तावर नगर, लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेन्ट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। इस के आयोजक पूर्व प्रधान विनय सिंह  हैं। 

ट्वेंटी-ट्वेंटी  क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व मंत्री महारानी डॉ0 अमीता सिंह ने किया उद्घाटन

            जामो से प्रधान संघ के अध्यक्ष बेबी सिंह ने महारानी डॉ0 अमीता सिंह का जगदीशपुर में स्वागत किए तथा अपने काफिले के साथ सत्थिन पहुंचे।  जहां पर सैकड़ों लोगों के साथ इस टूर्नामेंट के आयोजक और कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।    

ट्वेंटी-ट्वेंटी  क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व मंत्री महारानी डॉ0 अमीता सिंह ने किया उद्घाटन

            उसके बाद डॉ0 अमीता सिंह ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर फीता काटा और मैच का शुभारम्भ किया। अपने भाषण में महारानी डॉ0 अमीता सिंह ने सफल टूर्नामेंट को कराने के लिए आयोजक एवं कमेटी के सदस्यों को बधाई तथा शुभकामनाएँ दिया तथा  मुख्य अतिथि डॉ0 अमीता सिंह ने कमेटी को खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु 11000 रुपये भी दिए।

ट्वेंटी-ट्वेंटी  क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व मंत्री महारानी डॉ0 अमीता सिंह ने किया उद्घाटन

             बताते चलें की महारानी डॉ0 अमीता सिंह खुद भी एक खिलाड़ी रह चुकी हैं उनका खेल के प्रति लगाव इस कदर है की उन्होने लगभग डेढ़  घंटे तक मैदान मे उपस्थित होकर खेल का आनंद लिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel