थानाध्यक्ष ने गरुड़ वाहिनी टीम को किया रवाना

थानाध्यक्ष ने गरुड़ वाहिनी टीम को  किया रवाना

भीटी सर्किल के तीनों थानों द्वारा गरुड़ वाहिनी टीम को रवाना करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं गाड़ियों की चेकिंग की गई ।भीटी थानाध्यक्ष मनीष सिंह ने गरुण वाहिनी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाने से रवाना किया । गरुण वाहिनी टीम ने भीटी बाजार ,चनहा चौराहा होते हुए सेनपुर चौराहा, जमोलीगंज,

भीटी सर्किल के तीनों थानों द्वारा गरुड़ वाहिनी टीम को रवाना करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं गाड़ियों की चेकिंग की गई ।भीटी थानाध्यक्ष मनीष सिंह ने गरुण वाहिनी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाने से रवाना किया ।

गरुण वाहिनी टीम ने भीटी बाजार ,चनहा चौराहा होते हुए सेनपुर चौराहा, जमोलीगंज, खजुरी बाजार तथा बैंकों के आसपास स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच किया गया। चेकिंग के दौरान तीन गाडी का चालान तथा दो गाड़ी को सीज किया गया।

महरुआ थानाध्यक्ष शंभू नाथ ने भी अपने थाने की गरुण वाहिनी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए रवाना किया। टीम ने महारुआ बाजार, आनंद नगर चौराहा , मंशापुर,आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं गाड़ियों को चेक किया गया ।

वहीं थानाध्यक्ष अहिरौली संजय सिंह ने भी गरुड़ वाहिनी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया। टीम ने कटेहरी बाजार, यादव नगर चौराहा, मिझोड़ा चौराहा आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं गाड़ियों की चेकिंग की गई ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel