गंगा स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत विकास क्षेत्र कलान स्थित गंगा ग्राम चरनोख में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत विकास क्षेत्र कलान स्थित गंगा ग्राम चरनोख में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


शाहजहाँपुर। 


गंगा स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत विकास क्षेत्र कलान स्थित गंगा ग्राम चरनोख में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपक्षेत्रीय वन अधिकारी सतीश चन्द्र एवं वनदरोगा सत्यपाल ने माँ गंगा के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे विनय कुमार सक्सेना ने गंगा स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत आयोजित किये गये कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए राज्य एवं केन्द्र सरकार के द्वारा गंगा स्वच्छता के प्रयासों से अवगत कराया।


 उक्त कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम चरनोख की युवतियों ने गंगा स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत पर नाट्य मंचन किया व लोगों को नदियों के बढ़ते प्रदूषण के कारण व उपाय को दर्शाया। गंगा ग्राम मोहनपुर कलुआपुर के युवाओं ने भी गंगा स्वच्छता पर हमें क्या भाई? हमें क्या? पर नाट्य मंचन करते हुए वर्तमान विसंगतियों को दर्शाया ग्राम हेतमपुर के युवाओं द्वारा गंगा गीत, नृत्य इत्यादि विद्याओं के माध्यम से गंगा स्वच्छता का संदेश दिया। अन्त में आयोजकगण एवं मंचासीन उपस्थित अतिथियों द्वारा क्रमशः नीलम, राधा, रजनी, गिरजा, अनुराधा, सलौनी, मोहनी, अभिषेक, प्रदीप, शिवम, सुबोध, सुखबीर, विजनेश, संगीता को पुरस्कार देकर अभिप्रेरित किया। 


वनदरोगा ने अपने वक्तव्य में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर गंगा संरक्षण का मूल मंत्र दिया। वरिष्ठ नागरिक पूर्व अमीन ऋषिपाल ने नमामि गंगे परियोजना अन्तर्गत चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के प्रयासों को सराहा व स्वयं से स्वच्छता आरम्भ करने हेतु निर्देश दिये। 

अन्त में जिला परियोजना अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त युवाओं व ग्रामीणवासियों को गंगा स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराकर कार्यक्रम का समापन्न किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आशीष यादव, रवि सक्सेना, अमित, बिजनेश, सुरजीत आदि का रहा।
 

About The Author: Swatantra Prabhat