ग्रामीण क्षेत्र की भांति नगरीय क्षेत्रों में भी आपरेशन कायाकल्प लागू किया जाएःकमिश्नर

ग्रामीण क्षेत्र की भांति नगरीय क्षेत्रों में भी आपरेशन कायाकल्प लागू किया जाएःकमिश्नर

धर्मेन्द्र राघव अलीगढ़। मण्डलायुक्त जी.एस.प्रियदर्शी ने मण्डल में स्थापित नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण, अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तिकरण के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव, नगर विकास उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत पत्र के हवाले से सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के परिषदीय विद्यालयों में संचालित आॅपरेशन

धर्मेन्द्र राघव


अलीगढ़।

मण्डलायुक्त जी.एस.प्रियदर्शी ने मण्डल में स्थापित नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण, अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तिकरण के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव, नगर विकास उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत पत्र के हवाले से सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के परिषदीय विद्यालयों में संचालित आॅपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत बुनियादी अवस्थापना सुविधिाएं विकसित की जाएं।

उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में आॅपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जाने वाले कार्यों के लिये केन्द्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, स्मार्ट सिटी फण्ड, निकाय निधि, निगम निधि और अवस्थापना विकास निधि का उपयोग करते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाईन के अन्तर्गत अनुमन्य कार्य कराये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की भांति अब नगरीय क्षेत्रों के विद्यालय भी बेहतर और बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित हो सकेंगे।


सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा डा0 पूरन सिंह ने बताया कि आॅपेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों मंे छात्र-छात्राओं के लिये उनकी संख्या के अनुरूप अलग-अलग शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल एवं मल्टीपल हैण्डवाशिंग सिस्टम की सुविधा और जल निकासी का कार्य, विद्यालय का फर्श, दीवारे, छत और खिड़की-दरवाजों का मरम्मत कार्य, टाइल्स का कार्य, विद्युतिकरण, किचन शेड का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जीकरण, फर्नीचर, चाहरदीवारी एवं गेट निर्माण कार्य, इण्टरलाॅकिंग, अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण, खेल के मैदान का सुसज्जीकरण आदि कार्य कराये जा सकते हैं।

उन्होंने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 10 दिनों में विद्यालयों में कराये जाने वाले कार्यों के लिये प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं की अवस्थापना के साथ-साथ बेहतर शैक्षिक माहौल उत्पन्न हो सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel