
अलीगढ़ में हाईस्कूल का रिजल्ट 81.05ः तो इंटरमीडिएट रिजल्ट 56.39ःरहा
अलीगढ़। यूपी बोर्ड़ की परीक्षा के अंतर्गत अलीगढ़ के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमे अलीगढ़ जनपद का हाईस्कूल का रिजल्ट 81.05ः व इंटरमीडिएट का रिजल्ट 56.39ः रहा। इसके साथ ही अलीगढ़ जनपद के एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कॉलेज विजयगढ़ के हाईस्कूल के छात्र शोभित वर्मा ने प्रदेश में में नवा
अलीगढ़।
यूपी बोर्ड़ की परीक्षा के अंतर्गत अलीगढ़ के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमे अलीगढ़ जनपद का हाईस्कूल का रिजल्ट 81.05ः व इंटरमीडिएट का रिजल्ट 56.39ः रहा। इसके साथ ही अलीगढ़ जनपद के एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कॉलेज विजयगढ़ के हाईस्कूल के छात्र शोभित वर्मा ने प्रदेश में में नवा स्थान प्राप्त किया है।
इस मौके पर डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि मेहनत करने से मंजिल अवश्य मिलती है इसी तरह आगे बढ़ते रहे।इसके साथ ही डीएम ने कहा कि अलीगढ़ जनपद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप टेन छात्रों को शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा। एसएसपी मुनिराज जी व सीडीओ अनुनय झा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी।
डीआईओस धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के कुशल संचालन में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाए सम्पन हुई और उसी का परिणाम है कि अलीगढ़ जनपद का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शानदार रहा है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अलीगढ़ जिले का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में कम हो गया है। हाई स्कूल में 81.05ः के साथ अलीगढ़ जिला पूरे राज्य में 54 वें नंबर पर रहा। वह इंटरमीडिएट में 56.39 फीसदी के साथ अलीगढ़ जिला प्रदेश में सबसे नीचे 75 वें नंबर पर रहा। हाईस्कूल में इस वर्ष कुल 51919 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
इसमें से 42080 ने सफलता पाई। पास होने वालों में 24530 छात्र जबकि 17550 छात्राएं हैं। छात्रो का सफलता प्रतिशत 77.10 रहा, जबकि छात्राओं का सफलता प्रतिशत 87.30 रहा। वही इंटरमीडिएट में इस वर्ष 55796 पंजीकृत थे। इसमें से 31464 विद्यार्थियों ने सफलता पाई। पास होने वालों में 17951 छात्र हैं, जबकि 13513 छात्राएं हैं। छात्रों का सफलता प्रतिशत 47.74 फीसदी, छात्राओं का सफलता प्रतिशत 74.27 फीसदी रहा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List