कैंटोनमेंट एरिया में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यशाला
कानपुर। कैंटोंमेंट एरिया में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी के डीएवी, बीएनएसडी, बीएसएसआईसी , एएमआईसी, जीआईसी, एपीवी, वीपीआईसी, ओएफआईसी, एसएनएस , एनएसएम, एसकेएवी , जेएनवीएम आदि 19 स्कूलों कॉलेजों के लगभग 500 बच्चों शिक्षकों, स्कूल स्टाफ ने प्रतिभाग किया।
सभी को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक करते हुए उसके अनुपालन की अनिवार्यता के बारे में अवगत कराया गया। कार्यशाला में टी आई पूर्वी जोन द्वितीय के साथ टीएसआई शशिकांत यादव, टीएसआई प्रदीप शर्मा, आरक्षी अफसाना ,मीडिया सेल आदि के कर्मियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतिभागी बच्चों को जागरूक करने के साथ साथ स्कूल प्रबन्धन/स्कूल प्रशासन से अपील की गई कि इस बात को सुनिश्चित करें की ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो और जिनका अधिकृत संस्था द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है यदि उनके द्वारा स्कूटी या बाइक से स्कूल जाना-आना हो रहा है तो उनको क्लास में प्रवेश न होने दें और ऐसे बच्चों के अभिभावकों को सचेत करें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel


Comment List