तालाबपुरा एक बार फिर बना मैदान-ए-जंग

तालाबपुरा एक बार फिर बना मैदान-ए-जंग

पुरानी रंजिश के चलते दवा छिडक़ाव ने लिया विवाद रूपपुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध किया मामला दर्ज ललितपुर। शहर के मोहल्ला तालाबपुरा में एक बार फिर वर्चस्व की जंग को लेकर बीते रात्रि खून खराबा हुआ, विगत कई दिनों से वहाँ पर शान्ति चल रही थी, लेकिन वर्षों पुरानी चल रही लड़ाई नही उस

पुरानी रंजिश के चलते दवा छिडक़ाव ने लिया विवाद रूपपुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध किया मामला दर्ज

ललितपुर।

शहर के मोहल्ला तालाबपुरा में एक बार फिर वर्चस्व की जंग को लेकर बीते रात्रि खून खराबा हुआ, विगत कई दिनों से वहाँ पर शान्ति चल रही थी, लेकिन वर्षों पुरानी चल रही लड़ाई नही उस समय नया रूप ले लिया, जब नगर पालिका कर्मचारी मोहल्ले में सेनेटाइज करने पहुंचे, जिसको लेकर वहाँ पर पहले तो बातचीत हुई, इसके बाद पुरानी रंजीश के चलते दोनों गुटों में लाठी डण्डे चलने लगे। चूँकि दोनों परिवारों का राजनैतिक वर्चस्व है। इसलिए वह सत्ता और शासन से नहीं डरते हैं। समाजवादी पार्टी सरकार में तो यह आये दिन की बात हो गयी थी। लेकिन सूबे में सरकार तो बदली किन्तु इन लोगों के आपसी जंग में कोई भी फर्क दिखायी नहीं दिया।

पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है। अगर पुलिस व प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वहाँ किसी भी दिन कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। गुरूवार रात्रि मोहल्ला तालाबपुरा में पार्षद पति राजू यादव मोहल्ले मेें कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये दवा का छिडक़ाव करे रहे थे, तभी मोहल्ले के ही दूसरे पक्ष के लोग वहीं पर मौजूद थे, दवा छिडक़ाव को लेकर दोनों मेंं कहा सुनी हो गयी, देखते ही देखते दोंनो पक्षों की कहा सुनी ने भीषण रूप धारण कर लिया। दोनो पक्षों के दर्जनों लोग लाठी-डण्डोंं से लैस होकर मारपीट करने लगे, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी मिलते ही मौके पर शहर कोतवाल संजय शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे गये। उन्होंने हालत पर काबू पाया व घालयों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा गया है।

इन तहरीरों पर हुये मुकदमें दर्ज मोहल्ला तालाबपुरा स्थित डोडा घाट निवासी महेन्द्र पुत्र वेद प्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विगत रात्रि लगभग 8:30 बजे  जब वह अपने घर पर था, तभी तालाबपुरा निवासी राजू यादव पुत्र प्यारे लाल उसके दरवाजे से गाली देता हुआ निकल गया। जब पीडि़त ने बाहर निकल कर देखा तो राजू यादव अपने भाई कैलाश यादव, इन्द्रपाल यादव व बलवीर यादव पुत्रगढ़ प्यारेलाल, भवानी सिंह, हरिसिंह, घर्मेन्द्र पुत्रगण कैलाश यादव, अभिषेक व राजा यादव पुत्रगढ़ बलवीर ङ्क्षसह,  सौरभ यादव व अक्षय यादव पुत्रगढ राजू यादव एक साथ अपने हाथों मेंं लाठी डंडे, लोहे की राडे व तलवार आदि से लैस होकर और पीडि़त पर हमला कर दिया। तभी वह अपनी जान बचाकर अपने दूसरे घर में दौडकर चला गया। इसके बाद सभी लोगोंं ने पीडि़त के घर मेंं घुसकर मारपीट कर दी।

बीच-बचाव के लिये आये उसके भाई पर कैलाश पर जान से मारने के नीयत से प्रहार किया तो उसके सिर व शरीर में गंभीर चोट आने से वह मौके पर गिर गया, जिसे देखकर बचाने के लिये आई उसकी मां जनकबाई, पिता, भाई नरेन्द्र व भतीजा अंकित के साथ भी मारपीट कर दी। जिसमेंं वह  गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी दबंग गाली-गलौच करते हुये मौके से भाग गये। वहीं घायलों का चिला चिकित्सालय मेंं उपचार चल रहा है।  पुलिस ने पीडि़त की तहरीर के आधार पर सभी 11 नामजद आरोपितोंं के खिलाफ धारा , 147,148,149,452,323,504,506,307 व 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। तो वहीं दूसरे पक्ष से राजू उर्फ राजेश यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि  वह अपने वार्ड में सैनेटाईज का छिडकाव करा रहा था तभी महेन्द्र यादव पुत्र वेद प्रकाश आया और उसके भाई इन्दल यादव से बेवजह गाली-गलौच करने लगा।

जब पीडि़त ने इसका विरोध किया तो महेन्द्र यादव ने अपने भाई कैलाश, नरेन्द्र, राघवेन्द्र पुत्र जयप्रकाश, आदित्य पुत्र महेन्द्र आदि सभी लोग लाठी-डण्डों से व घारदार हथियार से लैस होकर आ गये और गाली-गलौच करते हुये एकराय होकर मारपीट कर दी। इसके अलावा उन्होंने घर में घूस कर तोड़-फोड करते हुये महिलाओं से साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडि़त राजू उर्फ रोजश यादव की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ धारा 147,148,452,323,504,506 व 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छान-बीन में जुट गयी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel