
नुक्कड़ व गुड़िया का नाटक दिखाकर दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का मंत्र
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ लेते लोग कंचौसी /औरैया:- सहार ब्लॉक के ग्राम ढिकियापुर में अंबेडकर पार्क कंचौसी बाजार के सामने नुक्कड़ नाटक व गुड़ियों द्वारा प्रदर्शित झांकी दिखाकर महिला कल्याण विभाग औरैया द्वारा लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया ।प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में यह दर्शाया गया कि किस तरह लोग बेटा और बेटी
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ लेते लोग
कंचौसी /औरैया:- सहार ब्लॉक के ग्राम ढिकियापुर में अंबेडकर पार्क कंचौसी बाजार के सामने नुक्कड़ नाटक व गुड़ियों द्वारा प्रदर्शित झांकी दिखाकर महिला कल्याण विभाग औरैया द्वारा लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया ।प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में यह दर्शाया गया कि किस तरह लोग बेटा और बेटी में भेदभाव करते हैं चाहे शिक्षा हो , स्नेह हो , खेलकूद हो , लोग पहले अपने बेटे को महत्व देते है न कि बेटी को ।

वही प्रस्तुत नाटक में यह प्रदर्शित किया कि आजकल किस तरह झोलाछाप डॉक्टर अल्ट्रासाउंड द्वारा भ्रमित करके लोगो से मोटी रकम वसूल लेते है कि बेटी नही बेटा है।अंत मे नाटक द्वारा शिक्षा दी गई कि बेटा और बेटी एक समान है जो आजकल बेटा कर सकता बेटी क्यो नही कर सकती इसलिए दोनो को माँ बाप एक समान अधिकार देने चाहिए ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मुख्य आकर्षण था। सभी मौजूद लोगो को शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर जिला प्रवोशन अधिकारी आवेश कुमार सिंह जिला समन्वय अधिकारी अक्षय यादव ,ग्रामप्रधान ढिकियापुर विनोद कुमार, ग्रामप्रधान जमौली गोपी यादव , पूर्व ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र यादव , टोनु यादव , मयंक सविता आदि लोग उपस्थित रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List