मेडिकल स्टोर दुकानदार लोगों के डर का मोटा मुनाफा कमाने में कर रहे इस्तेमाल

मेडिकल स्टोर दुकानदार लोगों के डर का मोटा मुनाफा कमाने में कर रहे इस्तेमाल

मास्क-सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने पर 7 साल की जेलअटरिया सीतापुर उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर सिधौली अटरिया बिसवां लहरपुर सहित पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण का डर सीतापुर सिधौली अटरिया सहित समूचे जनपद में दिख रहा है। अधिकतर दवा दुकानों में सैनिटाइजर और मास्क नहीं मिल रहे हैं। जिन दुकानों में मास्क मिल भी

 मास्क-सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने पर 7 साल की जेल
अटरिया सीतापुर उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर सिधौली अटरिया बिसवां लहरपुर सहित पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण का डर सीतापुर सिधौली अटरिया सहित समूचे जनपद में दिख रहा है। अधिकतर दवा दुकानों में सैनिटाइजर और मास्क नहीं मिल रहे हैं। जिन दुकानों में मास्क मिल भी रहा है वहां पांच से छह गुना अधिक कीमत वसूलीजा रही है। हमने शहर के कई दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर खरीदने की कोशिश की और देखा कि कैसे कुछ दुकानदार लोगों के डर का इस्तेमाल मोटा मुनाफा कमाने में कर रहे हैं।

एक  मास्क की कीमत 95 रुपए
सिधौली नगर स्थित मेडिकल की दुकान में एक  मास्क की कीमत पहले 95 रुपए बताई गई। अधिक कीमत की बात सुन दुकान के स्टाफ ने कहा कि आपके लिए 80 रुपए रेट लग जाएगा। हालांकि ऐसे मास्क की मूल कीमत 10-15 रुपए है। दुकानदार ने लोकल मास्क 80 रुपए में बेचा।

मेडिकल स्टोर दुकानदार लोगों के डर का मोटा मुनाफा कमाने में कर रहे इस्तेमाल

मास्क-सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने पर 7 साल की जेल
देश में कोरोना वायरस मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने हैंड सेनेटाइजर और मास्क ( दो लेयर, तीन लेयर, सर्जिकल मास्क और एन-95) को अवाश्यक वस्तु में शामिल करने की अधिसूचना जारी की है। अब अगर हैंड सेनेटाइजर और मास्क की कोई कालाबाजारी करता है, तो उस पर दोष सिद्ध होने पर सात साल तक की जेल हो सकती है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel