चार माह से वांछित, हत्या आरोपी अभियुक्त गिरप्तार
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्त को खजनी पुलिस गश्त के दौरान मुखबीर के सूचना पर गिरप्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त बिगत चार माह पूर्व मामूली बात को लेकर गंगा पिपरा ग्राम प्रधान के ससुर लालू निषाद का हत्या कर फरार हो गया था । जिसकी खजनी पुलिस को चार माह
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्त को खजनी पुलिस गश्त के दौरान मुखबीर के सूचना पर गिरप्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त बिगत चार माह पूर्व मामूली बात को लेकर गंगा पिपरा ग्राम प्रधान के ससुर लालू निषाद का हत्या कर फरार हो गया था । जिसकी खजनी पुलिस को चार माह से तलाश थी । उक्त घटना में दस लोगो पर नामजड्ड मुकदमा पंजीकृत है ,बाकी वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है ।
खजनी पुलिस को 17 मार्च की सुबह पांच बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिली ,खजनी कस्बे की ओर गंगा पिपरा चर्चित हत्या कांड आरोपी जा रहा है , सूचना मिलते तत्काल इंस्पेक्टर खजनी प्रदीप शुक्ल उपनिरिक्षक अरविंद यादव, हेड कांस्ट्रेबल प्रभाकर पांडेय, राधे श्याम यादव , सहित मुखबीर के सूचना अनुसार पीछा किये , पुलिस को देख अभियुक्त भागने की कोशिश करने लगा । मौके का स्थित देख पुलिस बल दौड़ा कर कटघर तिराहे पर दबोच लिया ।पकड़ा गया अभियुक्त नालेंद्र बहादुर सिंह पुत्र स्वामीनाथ सिंह निवासी गंगा पिपरा थाना खजनी बताया । अभियुक्त खजनी थाना का वांछित है । बिगत चार माह पूर्व मामूली बात को लेकर लालू निषाद निवासी गंगा पिपरा गांव में ही हत्या कर फरार था ।
Comment List