कैमरे की निगरानी में मुंशी मौलवी की परीक्षाएं हुई सम्पन्न

कैमरे की निगरानी में मुंशी मौलवी की परीक्षाएं हुई सम्पन्न

परीक्षा केंद्र एच o एम o इंटर कॉलेज में 310 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा लहरपुर सीतापुर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मदरसा बोर्ड की परीक्षा 25-02-2020 से प्रारम्भ हुई। जिसमें प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक सेकंडरी मुंशी/मौलवी समकक्ष हाई स्कूल की परीक्षा हुई। दूसरे पाली में अपरान्ह

परीक्षा केंद्र एच o एम o इंटर कॉलेज में 310  परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

लहरपुर सीतापुर  उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मदरसा बोर्ड की परीक्षा 25-02-2020 से प्रारम्भ हुई। जिसमें प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक सेकंडरी मुंशी/मौलवी समकक्ष हाई स्कूल की परीक्षा हुई। दूसरे पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक सीनियर सेकंडरी आलिम समकक्ष इंटरमीडिएट, कामिल समकक्ष बीए, फ़ाज़िल समकक्ष एमए की परीक्षा हुई। जनपद की तहसील लहरपुर में एच o एम o इंटर कॉलेज को 785  परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया।

जिसमे प्रथम पाली में कुल 267 परीक्षार्थियों में  102 अनुपस्थित रहे तथा दूसरे पाली में कुल 518 परीक्षार्थी में  208 अनुपस्थित रहे। परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए चार सचल दस्ते बनाये गए हैं जो परीक्षा कक्ष पर भ्रमण कर रहे हैं ।परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक मोहम्मद तारिक़ फ़ारूक़ी ने बताया की सचल दल में वसीम बेग,आसिफ़ अली,मोहम्मद शमीम,राबिया बानो,फरहत जहाँ परीक्षा कक्ष में जाकर निगरानी बरते हुए हैं जिससे  परीक्षा सही समय एवं शांति व सुचारू रूप से कराई जा सके। उन्होंने बताया कि सचल दस्ते के साथ में आमोचक मोहम्मद अख़्तर, मौलाना फ़ारूख़ अहमद व मैं खुद परीक्षा कक्ष पर पहुंच कर निगरानी कर रहा हूँ जिससे परीक्षा नकलविहीन कराई जा सके।।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel