.jpg)
ब्लॉक मुख्यालय मिल्कीपुर में हुआ स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन
अमानीगंज अयोध्या/सार्वजनिक निगम एवं उपक्रम के पुनः चेयरमैन बनाए जाने के कारण मिल्कीपुर ब्लाक परिसर में शनिवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रमुख कमलेश यादव और ब्लाक प्रमुख कविता यादव ने किया। इस मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे गोंडा, अमेठी
अमानीगंज अयोध्या/सार्वजनिक निगम एवं उपक्रम के पुनः चेयरमैन बनाए जाने के कारण मिल्कीपुर ब्लाक परिसर में शनिवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रमुख कमलेश यादव और ब्लाक प्रमुख कविता यादव ने किया। इस मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे गोंडा, अमेठी रायबरेली के साथ साथ कई कवि एवं कवियत्रियों ने अपनी कविता के माध्यम से समाज की कुरीतियों को प्रस्तुत किया।कवि इंद्रजीत अर्चक की कविता “इंसान को शैतान बनाते है मजहबी, शैतान को इंशान बनाके देखिए” पर तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी। कवि राज किशोर सिंह प्रहरी ने “राष्ट्र के विरोधियों को करू मैं तारतार ,उनके ललाट पर तिरंगा लहराऊ मैं”
ओज से परिपूर्ण कविता कहा वही कवियत्री कलन्दी लता और ममता सहित अशोक टाटम्बरी,गुरु प्रसाद त्रिपाठी,उमाकांत पांडेय, श्रीकृष्ण द्विवेदी ‘अज्ञान” ,सदानंद द्विवेदी ‘वक्त’ ,अरविंद पांडेय आदि कवियों ने हास्य व्यंग्य कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को मुख्य अतिथि राम चन्द्र यादव समेत ,अयोध्या महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, बब्बन शुक्ला ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का समापन पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव ने मुख्य अतिथि एवं आये लोगो का धन्यबाद ज्ञापित करते हुए किया।इस मौके पर पूर्व प्रमुख कमलाशन पांडेय ,जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ खुन्नू, प्रधान संघ अध्यक्ष नीरा यादव,पवन यादव,राजेन्द्र त्रिपाठी ,भाजपा नेता देवेंद्र मणि त्रिपाठी उर्फ सल्ले,हरीश श्रीवास्तव,अजय कुमार सिंह सियाराम रावत ,एनवायरमेंट सेवा संस्थान के संस्थापक श्रवण कनौजिया समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।Attachments area
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List