खेत मालिक से बगैर पूछे उठाई गई मिट्टी– फोर लेन निर्माण में ठेकेदार ने नही बताया

खेत मालिक से बगैर पूछे उठाई गई मिट्टी– फोर लेन निर्माण में ठेकेदार ने नही बताया

कुठौन्द जालौन कस्बा कुठौन्द निवासी विकास गुप्ता पुत्र राम प्रकाश गुप्ता ने थाना प्रभारी निरीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया की फोर लाइन का निर्माण चल रहा है जिस पर मिट्टी की भराई की जा रही है कुठौन्द निवासी विकास गुप्ता की जमीन मौजा नैनापुर घराना मैं लगभग 10 बीए का खेत पड़ता जिसमें

 कुठौन्द जालौन कस्बा कुठौन्द निवासी विकास गुप्ता पुत्र राम प्रकाश गुप्ता ने थाना प्रभारी निरीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया की फोर लाइन का निर्माण चल रहा है जिस पर मिट्टी की भराई की जा रही है कुठौन्द निवासी विकास गुप्ता की जमीन मौजा नैनापुर घराना मैं लगभग 10 बीए का खेत  पड़ता जिसमें फोरलेन वालों ने 30 फुट नीचे तक खुदाई कर मिट्टी अवैध रूप से उठा ली

खेत मालिक से बगैर पूछे उठाई गई मिट्टी– फोर लेन निर्माण में ठेकेदार ने नही बताया

बिना पूछताछ किए खेत मालिक ने बताया कि उसके खेत में पौधे भी लगाए थे बिहार के खेतों में उठाई जा रही है मिट्टी प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्र ने बताया कि मेरे पास शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है जिस पर जांच करने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही होगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।     सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।