अधिकारी नैतिक कर्तव्य मानकर करें स्कूलों का निरीक्षणः जिलाधिकारी

अधिकारी नैतिक कर्तव्य मानकर करें स्कूलों का निरीक्षणः जिलाधिकारी

डीएम की अध्यक्षता में बांगरमऊ में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस उन्नाव। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बांगरमऊ में जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में चिकित्सा, स्वास्थ्य, पुष्टाहार, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, चकबन्दी, स्वच्छ पेयजल, राजस्व, पुलिस, सिंचाई, वृद्वावस्था, विकलांग, शिक्षा, उद्यान, कृषि, मत्स्य, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक

डीएम की अध्यक्षता में बांगरमऊ में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

उन्नाव। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बांगरमऊ में जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में चिकित्सा, स्वास्थ्य, पुष्टाहार, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, चकबन्दी, स्वच्छ पेयजल, राजस्व, पुलिस, सिंचाई, वृद्वावस्था, विकलांग, शिक्षा, उद्यान, कृषि, मत्स्य, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, राशन वितरण, विद्युत, लघु सिंचाई, रेशम, पुष्टाहार आदि विभागों से सम्बन्धित राजस्व से 52, पुलिस 19, समाज कल्याण 08, विकास 27, चिकित्सा 03, चकबन्दी 12, शिक्षा 01, खाद्य एवं रसद विभाग 04, अन्य 17 सहित कुल 143 प्रार्थनापत्रों का पंजीयन किया गया, जिनमें से 13 प्रार्थनापत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थनापत्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण व शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी प्रार्थनापत्रों की गुणवत्तापूर्वक निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करंे। ब्लॉक एवं तहसील से आए हुए प्रार्थनापत्रों पर निस्तारण तत्काल किया जाए। समस्त अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बन्धित प्रार्थनापत्र अपने साथ ले जाकर उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समय सीमा में करें। अन्यथा की दशा में सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि जनता की समस्याओं का निराकरण केवल सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही हो बल्कि गम्भीर मामलों में अधिकारी मौके पर पहुॅचकर समस्याओं का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। सम्बन्धित अधिकारी शासनादेश का कठोरता से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देशित करते हुये कहा कि किसी भी व्यक्ति की फीडिंग में किसी भी तरह की गड़बड़ी न पायी जाये। उन्हांेने समस्त अधिकारियों को जनता की समस्याओं का निस्तारण समय से व गुणवत्तापूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षाओं के दृष्टिगत जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आपकी ड्यूटी परीक्षा केन्द्रों पर लगी हो या न लगी हो जहां भी परीक्षा केन्द्र हैं और आप वहां से गुजर रहें हों तो अपना नैतिक कर्तव्य मानते हुये परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने तहसील दिवस या थाना दिवस में आने वाले चकरोड सम्बन्धी प्रार्थनापत्रों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश समस्त संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने, प्रधानी का चुनाव नजदीक होने के कारण भूमि सम्बन्धी विवादों पर गम्भीरता बरतने, द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को अनुश्रवण दिवस के आयोजन में समस्त सम्बन्धित को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश प्रजापति, उपजिलाधिकारी बांगरमऊ अक्षत वर्मा, तहसीलदार बांगरमऊ लालधर यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अशुतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं फरियादी उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel