
पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को हारजीत की बाजी लगाते हुए पकड़ा
On
पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार को पकड़ा जबकि दो भागने में हुए सफल पनवाड़ी-महोबा:- महोबा पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने वर्तमान में जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ के फड़ नही लगने चाहिए और अगर जागरूक लोगो द्वारा इसकी जानकारी दी जाए तो तत्काल
पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार को पकड़ा जबकि दो भागने में हुए सफल
पनवाड़ी-महोबा:- महोबा पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने वर्तमान में जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ के फड़ नही लगने चाहिए और अगर जागरूक लोगो द्वारा इसकी जानकारी दी जाए तो तत्काल इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।पुलिस अधीक्षक के कड़े तेवर को देख पनवाड़ी पुलिस ने जुआ के फड़ में हारजीत बाजी लगा रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो जुआरी भागने में सफल हो गए।
जुआरियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत पनवाड़ी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा गठित टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक बलदेव सिंह अपने पुलिस बल के साथ गांव बहादुरपुर में धंजुआ के घर के सामने बने चबूतरे में करीब आधा दर्जन लोगों हारजीत की बाजी लगाते समय गिरफ्तार किया जिसमें दो लोग भागने में भी सफल हो गए।गिरफ्तार जुआरियों में रविंद पटेल, देशराज, हरिश्चंद्र, परमेश्वरी है जबकि भागने वालो में दो छत्रपाल सिंह व महेंद्र पटेल है।पुलिस को मौके से 52 ताश के पत्तों के साथ 1820 रुपये व जामातलाशी में 1000 रुपये मिले।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

04 Jun 2023 17:11:40
स्वतंत्र प्रभात- ओडिशा: हाल में ही हुई बालासोर की भीषण ट्रेन हादसे पर रेलवे ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की...
अंतर्राष्ट्रीय

04 Jun 2023 17:18:00
INTERNATIONAL NEWS: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत अब वह देश नहीं रहा जो अपेक्षाकृत धीमी...
Comment List