छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान

छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान

रैली का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक असंद्रा ध्यानेंद्र सिंह ने किया।


रामसनेहीघाट बाराबंकी:-

 तहसील क्षेत्र के देवीगंज चैराहे पर सौरभ शिक्षा सदन विद्यालय द्वार आयोजित   मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सौरभ शिक्षा सदन के अध्यापको अभिभावकों व छात्रों ने विशाल रैली निकाली जिसके आगे  साउंड सिस्टम में मतदाता को  जागरूक करने वाले गीत बज रहे थे वही बच्चों ने  मतदाता जागरूक करने वाले लिखे स्लोगन के बैनर हाथ मे पकड़े हुए थे।रैली देवीगंज चौराहे तक ले जाई गई।

रैली का शुभारंभ  असंद्रा कोतवाली के प्रभारी ध्यानेन्द्र सिंह ने किया उन्होंने सभी को मतदान करने की अपील की और बच्चों से कहा कि अपने माता पिता बाबा दादी को वोट देने के लिए भेजे ।
 तथा आस पड़ोस के लोगो को बताए कि मतदान से सरकार बनती है , इसलिए मतदान करें।


लोकतंत्र का यह त्यौहार ।
 तुम्हे जगाने आया द्वार।।
करे राष्ट्र का जो उत्थान ।
करे उसी को हम मतदान।
छोड़ो अपने सारे काम।
पहले चलो करे मतदान ।।

Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब

जैसे स्लोगन लिखे बैनर बच्चो के हाथ में सभी को मतदान का संदेश दे रही थी।

School Closed: 13 दिसंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह  Read More School Closed: 13 दिसंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह

 रैली के पश्चात विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया  जिसमे  विद्यालय के प्राचार्य जगदीश शुक्ल ने सभी को कार्यक्रम के बारे में बताते हुए सभी को मतदान करने व मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही।
कार्यक्रम में आचार्य  दिनेश चंद्र द्विवेदी, एस एन , सौरभ शुक्ला, अभिषेक, संदीप मिश्र, नन्हे लाल, किरण शुक्ला, श्रीकांत तिवारी,अमरेंद्र प्रताप शुक्ल, विदुषी, दीपा सिंह,  सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Central Employees: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 15 दिसंबर से बदल रहा ये नियम  Read More Central Employees: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 15 दिसंबर से बदल रहा ये नियम

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel