छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान
रैली का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक असंद्रा ध्यानेंद्र सिंह ने किया।
रामसनेहीघाट बाराबंकी:-
रैली का शुभारंभ असंद्रा कोतवाली के प्रभारी ध्यानेन्द्र सिंह ने किया उन्होंने सभी को मतदान करने की अपील की और बच्चों से कहा कि अपने माता पिता बाबा दादी को वोट देने के लिए भेजे ।
तथा आस पड़ोस के लोगो को बताए कि मतदान से सरकार बनती है , इसलिए मतदान करें।
लोकतंत्र का यह त्यौहार ।
तुम्हे जगाने आया द्वार।।
करे राष्ट्र का जो उत्थान ।
करे उसी को हम मतदान।
छोड़ो अपने सारे काम।
पहले चलो करे मतदान ।।
जैसे स्लोगन लिखे बैनर बच्चो के हाथ में सभी को मतदान का संदेश दे रही थी।
रैली के पश्चात विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्राचार्य जगदीश शुक्ल ने सभी को कार्यक्रम के बारे में बताते हुए सभी को मतदान करने व मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही।
कार्यक्रम में आचार्य दिनेश चंद्र द्विवेदी, एस एन , सौरभ शुक्ला, अभिषेक, संदीप मिश्र, नन्हे लाल, किरण शुक्ला, श्रीकांत तिवारी,अमरेंद्र प्रताप शुक्ल, विदुषी, दीपा सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comment List