दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ेगी ठंड

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ेगी ठंड

, मौसम विभाग ने की बारिश की 'भविष्यवाणी


नई दिल्ली

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम और रात में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की 'भविष्यवाणी' की। साथ ही सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि कई इलाकों में हल्का कोहरा पड़ेगा। इससे ठंड और गलन में इजाफा होगा।

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह हल्की धुंध छाई रही। इस बीच अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में कम से कम एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है। इसके अलावा बुधवार सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई।

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ेगी ठंड

Delhi Mumbai Expressway:  दिल्ली-NCR में ये जमीनें बन जाएंगी सोना, बन रहा ये एक्सप्रेसवे  Read More Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-NCR में ये जमीनें बन जाएंगी सोना, बन रहा ये एक्सप्रेसवे

वहीं प्रदूषण की बात करें, तो दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है। बुधवार कोर सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने इसे 346 पर रिकॉर्ड किया। विशेषज्ञों के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' माना जाता है, जबकि 401 से 500 सबसे गंभीर श्रेणी में आता है। इसके अलावा सुबह साढ़े नौ बजे हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर 'खराब' और 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया।

School Closed: 13 दिसंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह  Read More School Closed: 13 दिसंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह

वहीं मौसम विभाग ने शिमला के साथ अन्य पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य में बारिश-बर्फबारी का सिलसिला 15 दिसंबर से शुरू होगा, जो 17 तारीख तक जारी रहेगा। इससे पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी गलन बढ़ेगी।

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी Read More Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel