वन विभाग द्वारा लगवाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए गए तार पिलर सहित गायब
नगरौरा स्थित वन विभाग के अधिकारी के निजी फार्म हाउस पर मिले सभी गायब पिलर
स्वतंत्र प्रभात
100000 का जुर्माना वसूला गया है जांच करके बताएंगे जिला वन अधिकारी का कहना है सभी पिलर वन रेज हरख मे रखे गए हैं इन विभागीय अधिकारियों की बातों से ऐसा लग रहा है जैसे कि पिलर गायब करने में सभी की संलिप्तता जाहिर हो रही है पिलर गायब होने का यह कोई पहला मामला नहीं है बीते वर्षो भी एक वन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी द्वारा क्षेत्रीय वन दरोगा से लेकर अपने निजी फार्म हाउस पर लगवा दिया गया है कार्रवाई ना होने से क्षेत्र में चर्चा बनी हुईं है वन विभाग की लचर कार्यशैली से यह साबित हो रहा है कि सभी जिम्मेदार अधिकारी हैं प्रकरण में संलिप्त लोगों को बचाने में लगे हुए हैं क्योंकि पिलर गायब होने के तुरंत बाद सूचित कर दिया गया था लेकिन उनसभी गायब पिलरो को ठिकाने लगाने की कवायद की जा रही है

Comment List