"स्वतंत्र प्रभात" में प्रकाशित खबर का असर विकासखंड रुपईडीह के 5 ग्राम पंचायतों में गड़बड़ी की आशंका डीपीआरओ ने दिए जांच के आदेश

"स्वतंत्र प्रभात" में प्रकाशित खबर का असर विकासखंड रुपईडीह के 5 ग्राम पंचायतों में गड़बड़ी की आशंका डीपीआरओ ने दिए जांच के आदेश


डीपीआरओ रोहित भारती ने विकास कार्यो का सत्यापन करके निर्धारित प्रारूप पर 10 दिवस में मांगी रिपोर्ट "ब्लॉक स्तरीय टास्कफोर्स का गठन वीडियो, एडीओ पंचायत व जेई होंगे शामिल" ग्राम पंचायतों में खर्च किए गए रुपए के विकास कार्यों का करेगी जांच।


स्वतंत्र प्रभात( बृजभूषण तिवारी)

खरगूपुर/गोंडा-

विकासखंड रुपईडीह के कई ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार बिना कार्य कराए ही अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा सरकारी धन का बंदरबांट जांच में खुलेगी कई ग्राम पंचायतों का पर्दाफाश "दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र प्रभात" में प्रकाशित खबर का असर जिस पर डीपीआरओ  रोहित भारती ने विकास कार्यो का सत्यापन करके  निर्धारित प्रारूप पर 10 दिवस में रिपोर्ट मांगी है।

गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए वित्त वर्ष 2021-22 में राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त योजना के तहत धनराशि खर्च की गई है जिस पर ग्राम पंचायतों रेडम आधार पर खर्च में अव्वल विकासखंड रुपईडीह के 5 ग्राम पंचायत के  स्थलीय अभिलेख सत्यापन के लिए चिन्हित की गई है जिसमें विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत गोसिहा, कोचवा, कौड़िया, तथा बेलवा बाजार शामिल है

 जिसने वित्त वर्ष 2021-22 में राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त योजना के तहत अधिक खर्च किया गया था जोकि स्कूल का कायाकल्प, पंचायत भवन निर्माण, इंटरलॉकिंग, खड़ंजा निर्माण,सोकपिट निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, स्ट्रीट लाइट की स्थापना में खर्च की गई धनराशि में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए दिए जांच के आदेश 10 दिवस ने मांगी रिपोर्ट।

स्वतंत्र प्रभात में प्रकाशित खबर का असर विकासखंड रुपईडीह के 5 ग्राम पंचायतों में गड़बड़ी की आशंका डीपीआरओ ने दिए जांच के आदेश

विकासखंड रुपईडीह के कई और ग्राम पंचायतों में है भ्रष्टाचार जांच होगी तो खुलेगा राज प्रधान व पंचायत सचिव हो रहे मालामाल

प्रदेश सरकार ने सरकारी खजाने का दुरुपयोग रोकने हेतु डिस्टेंस चार में संलिप्त अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा प्रशासन के आदेशों को दरकिनार करते हुए किया जा रहा है धन का बंदरबांट ग्राम पंचायतों में फर्जी अभिलेखों को तैयार कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है यह कोई नया मामला नहीं है यहां तो ऐसे तमाम ग्राम पंचायतें हैं 

जहां पर फर्जी लोगों को तैयार कर सरकारी धन का दुरुपयोग कर भुगतान कर लिया जा रहा है वह विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायतों में मनरेगा में फर्जी भुगतान पेयजल, इंडिया मार्का हैंडपंप, खड़ंजा निर्माण कार्य,इंटरलॉकिंग तालाब के सुंदरीकरण ,पंचायत भवन मरम्मत ,मार्गो की मरम्मत, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, सोलर लाइट ,आवास आदि बिंदुओं पर जांच किया जाए तो ग्राम पंचायतों में हो रही भ्रष्टाचार का खुलेगा राज विकासखंड रुपईडीह में प्रधान व पंचायत सचिवों की मिलीभगत से हो रहा धन का बंदरबांट।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel