आजादी से अब तक नहीं किया मतदान प्रशासनिक लापरवाही

आजादी से अब तक नहीं किया मतदान प्रशासनिक लापरवाही

आजादी से अब तक नहीं किया मतदान प्रशासनिक लापरवाही


 स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या।

अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील के गददौपुर ग्राम पंचायत में स्थित गांव पूरे बोध तिवारी के लोग आजादी के 7 दशक बाद भी अब तक मतदान नहीं करते 
एक और जहां पूरे उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व जोर शोर से मनाया जा रहा है और लोग अपने मतों का प्रयोग करके सरकार बना रहे हैं

 वहीं पूरे बोध तिवारी के निवासी अब तक मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचे हैं विडंबना यह है कि बार बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासनिक लापरवाही के कारण इन को मतदान करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ। खास बात यह है कि यहाँ के निवासियों के पूर्वज जो बिना मतदान किये ही दुनिया छोड़ गए और मतदान का प्रयोग नहीं कर सके। 

जबकि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान अधिक से अधिक कराने के लिए तमाम प्रकार के अभियान चलाए जाते रहे हैं मीडिया के द्वारा इस मामले में जब ग्रामीणों से संपर्क करके मतदान न करने का कारण पूछा गया तो गांव निवासी राम पुजारी तिवारी ,गया प्रसाद तिवारी ,जय राम ,धरमचंद, श्यामकली विक्कू अरुण, रामबहादुर आदि ने बताया कि आजादी से पूर्व उनके पूर्वजों की सैकड़ों बीघा जमीन गद्दोपुर के जमींदारों ने जबरन कब्जा कर ली थी जिसके कारण उनके पूर्वजों ने 12 दिन उपवास करने के बाद अपने प्राण त्याग दिए 

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

आजादी से अब तक नहीं किया मतदान प्रशासनिक लापरवाही

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

जिससे इस गांव के लोग गद्दोपुर में बनाई गई पोलिंग बूथ पर मतदान करने नहीं जाते हैं इस संबंध में गांव के निवासी राम पुजारी ने जिलाधिकारी के यहां लिखित शिकायत दर्ज करा कर अपना मतदान केंद्र बदलवाने की मांग की थी लेकिन अब तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई इस संबंध में पूछने पर मिल्कीपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी उप जिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मीडिया के द्वारा उनको मामले की जानकारी आज ही प्राप्त हुई जांच कराकर लोगों का मतदान सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जायेगा ग्रामीणों ने शिकायत में बूथ बदलने अथवा पास के गांव अमावसूफी में मतदान किए जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। इस खबर के बाद प्रशासनिक अमले में हडकंप मचा है।

आजादी से अब तक नहीं किया मतदान प्रशासनिक लापरवाही

वहीं दूसरी ओर पंचायत चुनाव में मीडिया द्वारा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने के बाद गद्दोपुर प्राथमिक विद्यालय के बूथ को बदलकर गद्दोपुर ग्राम पंचायत में ही स्थित संजय स्मारक इंटर कॉलेज में कर दिया गया था जहां पूरे वोध तिवारी के रहने वाले लोगों ने मतदान किया था और पंचायत चुनाव में लोग ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत का चुनाव भी लड़े थे इस गांव के वोटरों की संख्या लगभग 300 बताई गई है विडंबना यह है कि एक बार मतदान केंद्र बदलने के बाद इसे प्रशासनिक लापरवाही ही कहा जाएगा कि दोबारा फिर से मतदान केंद्र गद्दोपुर ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बना दिया गया है 

जहां मतदान की तैयारियां हैं गददौपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकेश मौर्य ने बताया कि इस बार मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय पर बनाया गया है जिसके कारण पूरे बोध तिवारी के लोग मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह अपने पूर्वजों की बात को लेकर गांव में नहीं जाते हैं यदि मतदान केंद्र संजय स्मारक इंटर कॉलेज होता है लोग अपना मतदान करते

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel