
हरियाली पर चल रहा वन माफियाओं का आरा वन विभाग व क्षेत्रीय खाकी बनी मूकदर्शक
गुरूबक्सगंज थाना क्षेत्र में फिर काटे गए नीम व शीशम के हरे पेड़
रायबरेली
गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र में खाकी के संरक्षण में हरियाली पर वन माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है दिनदहाड़े खुलेआम नीम, आम ,महुआ जैसे प्रतिबंधित पेड़ों पर वन माफियाओं का आरा खुलेआम चल रहा है
एक ओर जहां पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते एक बार फिर थाना क्षेत्र में वन माफियाओं ने दिनदहाड़े नीम व शीशम के पेड़ काट डाले संवाद सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन माफियाओं ने सताँव में नीम व शीशम के पेड़ कांटे लेकिन थाना अध्यक्ष व वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी गुप्तचर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशम तथा नीम के पेड़ सताँव में पानी टंकी के पास कांटे गये
आए दिन अखबार की सुर्खियों में पुलिस के संरक्षण में हरियाली पर आरा चलने की खबरें प्रकाशित होती रहती हैं लेकिन इस बार स्पष्ट हो गया कि कोतवाली क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान आय दिन चलती रहती जिस तरह से वन विभाग व क्षेत्रीय खाकी के संरक्षण में वन माफिया हरियाली को तबाह करने में लगे हुए हैं तो इन गैर जिम्मेदार लोगों से वन संरक्षण की जिम्मेदारी बेईमानी नजर आ रही है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List