एमडीजे इंफ्राटेक ने उड़ाए अपने ग्राहकों के कई करोड़ रुपए

एमडीजे इंफ्राटेक ने उड़ाए अपने ग्राहकों के कई करोड़ रुपए

सैकड़ों हजारों जनता को बनाया डिफॉल्टर एमडीजे कंपनी का सीतापुर चेहरा सलीम बेग उर्फ बल्लू पर भी गंभीर आरोप आज से लगभग दो ढाई साल पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एमडीजे इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से प्लॉट मोटर साईकल कार देने के नाम पर आई कंपनी ने आमजन को करोडो रूपए का चुनाव

सैकड़ों हजारों जनता को बनाया डिफॉल्टर

एमडीजे कंपनी का सीतापुर चेहरा सलीम बेग उर्फ बल्लू पर भी गंभीर आरोप

एमडीजे इंफ्राटेक ने उड़ाए अपने ग्राहकों के कई करोड़ रुपए
एमडीजे इंफ्राटेक ने उड़ाए अपने ग्राहकों के कई करोड़ रुपए

आज से लगभग दो ढाई साल पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एमडीजे इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से प्लॉट मोटर साईकल कार देने के नाम पर आई कंपनी ने आमजन को करोडो रूपए का चुनाव लगाकर हो गई है रफू चक्कर. अलग-अलग जिलों में कंपनी ने अपने अलग-अलग चेहरे को आगे रख कंपनी में इनवेस्ट करवाया. लोगों को कंपनी अपनी जाल में मोटरसाइकिल कार प्लाट के नाम पर अलग-अलग लोभ वाले स्कीम दिखाकर अपने एजेंट के द्वारा गुमराह कि.

एमडीजे इंफ्राटेक ने उड़ाए अपने ग्राहकों के कई करोड़ रुपए

सूत्रों के मुताबिक एडीजे कंपनी का मालिक रोहित सिंह पुत्र दिग्विजय सिंह उम्र 34 साल निवासी 2/ 111 विक्रांत खंड गोमती नगर लखनऊ जिसमें वर्तमान पता ग्राम भागीपुर पोस्ट त्रिशुंडी थाना रामगंज जिला अमेठी जो छह लोगों के साथ मिलकर कंपनी संचालित करवा रहा था रोहित सिंह राजकुमार अंकुर सिंह अभिषेक सिंह युवराज सिंह विजय सिंह सभी ने मिलकर सी 375 कंटूर टावर विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ में 8840 5729 13-91 5384 611 3 ऑफिस खोल कर रखा था जहां बैठकर पूरे उत्तर प्रदेश से ना जाने कितने लोगों को अपने धोखाधड़ी का शिकार बनाया.

एमडीजे इंफ्राटेक ने उड़ाए अपने ग्राहकों के कई करोड़ रुपए

जिसके बाद मोटरसाइकल जैसे प्रोडक्ट पर 10 से बीस हजार तक की छूट कंपनी द्वारा दिया जाने लगा. ऐसे ही बड़े प्रोडक्ट पर emi फाइनांस स्कीम देकर लोगों के पैसे पहले कंपनी के अपने अकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर करवाया और जिन लोगों के पैसे कंपनी अकाउंट में ट्रांसफर हो गए उन्हें अलग-अलग डीलरों से गाड़ियां भी उठवा दी गई इसके बाद किश्त कंपनी कुछ लोगों को कुछ महीने दी और कुछ लोग परेशान हुए. किश्त ना जमा होने की वजह से सैकड़ों ग्राहकों ने कंपनी से किश्त वाली शर्त के मुताबिक किस्त जमा करने को कहने लगे लेकिन हुआ उल्टा कंपनी टाल मटोल करने लगी. कंपनी के मालिक और जिले के कंपनी रिप्रजेंटेटिव अपने-अपने फोन बंद कर लिए.

एमडीजे इंफ्राटेक ने उड़ाए अपने ग्राहकों के कई करोड़ रुपए

सलीम सीतापुर जिले के कंपनी चेहरा थे उन्होंने बताया कि 20 जून 2019 को लास्ट क्लोजिंग की गई थी.24 जुलाई 2019 को कंपनी के सीएमडि रोहित सिंह ने एक ऑडियो जारी कर बताया कि आप लोगों का पैसा कंपनी के पास है साठ दिन का मौका दे सब के खाते में पैसा वापस कर दिया जाएगा. साठ दिन बाद टाइम से बाइक की किश्त के पैसे खातों में डाले जाएंगे. 25 जुलाई को रोहित सिंह ने whatsapp मैसेज द्वारा कंपनी का ऑफिस बदलने का बहाना और समय भी मांगा. 30 जुलाई 2019 को लोगों को लगने लगा कंपनी फ्रॉड कर रही है

एमडीजे इंफ्राटेक ने उड़ाए अपने ग्राहकों के कई करोड़ रुपए

जनता का उग्र रूप देख सलीम बेग जनता के दबाव में लहरपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर धोखाधड़ी का जिक्र किए जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सीतापुर से मिल मामले से अवगत कराय .जिसके बाद 425 – 419 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ. फिर इस बात को जनता तक पहुंचाया गया कि कंपनी भाग गई है और इसके मालिक के ऊपर मुकदमा पंजीकृत हो चुका है सलीम अपने ऊपर लगे आरोप को हावी ना होने देने के लिए वह सभी उपभोक्ताओं को जांच अधिकारी से बात करने को कहने लगे. सलीम वेग भी कहने लगे चार लाख की रकम हमारे घर की कंपनी ले भागी है.
आखिर किन किन लोगों के झांसे में कंपनी ने जनता के पैसे को वसूले और धोखा दिया हैं.

एमडीजे इंफ्राटेक ने उड़ाए अपने ग्राहकों के कई करोड़ रुपए

कंपनी रिप्रेजेंटेटिव भी है जिम्मेदार?

कंपनी रिप्रेजेंटेटिव इसमें कितने कसूरवार हैं यह तो जांच का विषय है लेकिन इस सारे विषय पर जनता ही अपने पैसे को लेकर काफी चिंतित और परेशान दिख रही है इसी परेशानी के तहत जनता ने एक अभियान शुरू कर दिया है जिसकी वजह से जो ग्राहक एमडीजे कंपनी से जुड़े थे वह सभी सोशल मीडिया के मार्फत अपने-अपने जिलों के रिप्रेजेंटेटिव पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं क्योंकि उनकी बदौलत ही कंपनी उन ग्राहकों तक पहुंची थी

एमडीजे इंफ्राटेक ने उड़ाए अपने ग्राहकों के कई करोड़ रुपए

तो इसमें कहीं न कहीं कसूरवार कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव भी दिख रहे है. वही सीतापुर लहरपुर के स्थानीय निवासी सलीम बेग उर्फ बल्लू पर भी सीतापुर जिले के स्थानीय ग्राहकों ने भी एमडीजे कंपनी में इन्वेस्ट कराने का आरोप लगाकर कसूरवार बताया है. और यही नहीं बल्कि फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे ग्रुपों में भी लोगों ने अपने पैसों की डिमांड और धोखाधड़ी का आरोप सलीम बेग पर ही लगाया है. इस खबर पर जो भी अपडेट हमारे संवाददाता संकलित कर पाएंगे उसको हम आप पाठकों तक आगे पहुंचाने की कोशिश जरूर करेंगे.

आख़िर क्यों खुलेआम घूम रहा मास्टर माइंड सलीम बेग उर्फ बल्लू

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel