
गरीब का छप्पर
जल कर हुआ खाक
स्वतंत्र प्रभात-
बस्ती । बस्ती जिले के हरैया ब्लाक के अंतर्गत दुहवा मिश्रा गांव में उम्र करीब 70 वर्ष राम उजागीर जयसवाल छप्पर के मडई में सो रहे थे कि दिनाक 18 मार्च बीती रात करीब 11:30 बजे अचानक आग लग जाने से मडई में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक।
आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। राम उजागिर के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुचेऔर आग बुझाने का प्रयास किया,आग को काबू में न आता देख ग्रामीणों ने 112 और फायर बिग्रेड को बुलाया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।अगर मौके पर फायर बिग्रेड न पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
रामउजागीर जयसवाल के अनुसार आग में सामान कपड़ा और कुछ नगदी भी आग में जल गई। इसी छप्पर में भैंस भी बांधी जाती थी जो आग के लपेट में आकर घायल हो गई।और ग्रामीणों की माने तो करीब 60,000 का हुआ नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान राज शर्मा ने बताया कि हर संभव मदद किया जाएगा।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List