झारखंड से साइकिल चलाकर बलिवन गांव पहुंचा मजदूर

झारखंड से साइकिल चलाकर बलिवन गांव पहुंचा मजदूर

देवरिया। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच उतपन्न हुई बेरोजगारी ने मजदूरों व कामगारों की हालत अत्यंत दयनीय बना दिया है। देश के विभिन्न प्रान्तों में रहने वाले मजदूरों का बस एक ही लक्ष्य है- वह है किसी भी कीमत पर घर पहुंचना। अपने घर पहुंचकर परिजनों के बीच रहने को बेताब मजदूर हर तरह

देवरिया। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच उतपन्न हुई बेरोजगारी ने मजदूरों व कामगारों की हालत  अत्यंत दयनीय बना दिया है। देश के विभिन्न प्रान्तों में रहने वाले मजदूरों का बस एक ही लक्ष्य है- वह है किसी भी कीमत पर घर पहुंचना। अपने घर पहुंचकर परिजनों के बीच रहने को बेताब मजदूर हर तरह की जोखिम उठाने को मजबूर हैं।

ऐसी ही एक वाक्या बुधवार को पेश आया,जब खामपार थाना क्षेत्र के बलिवन खास गांव निवासी एक युवक झारखंड से साइकिल चलाकर गांव पहुंचा।ग्राम प्रधान ने उसे गांव के प्राथमिक विद्यालय स्थित क्वारन्टाइन सेंटर में रखवा दिया।

बताया जाता है किखामपार थाना क्षेत्र के बलिवन खास गांव निवासी 36 वर्षीय युवक सहदेव चौहान पुत्र शंकर चौहान झारखंड प्रान्त के पलामू जिला के पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ीगांव स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने के लिए दो माह पूर्व घर से गए।वहां वह महज एक माह तक काम किए थे कि इसी बीच लॉक डाउन की घोषणा हो गई।घर की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की सपना संजोए झारखंड गए सहदेव को एक माह तक घर मे लॉक रहना पड़ा।जब खाना खुराक की समस्या सामने आई तो 26 अप्रैल को साइकिल से ही घर के लिए चल दिए।

वह पलामू से औरंगाबाद,पटना,हाजीपुर, छपरा,सिवान,गोपालगंज होते हुए  चौथे दिन बुधवार को गांव पहुंचा।सहदेव ने बताया कि मेरे साथ बिहार के भी दर्जनों युवक थे।दिन भर हम लोग साइकिल चलाते थे व रात में किसी गांव के विद्यालय में सो जाते थे।लेकिन रास्ते मे किसी ने भी खाने तक को नहीं पूछा।साथ मे कुछ बिस्कुट व सत्तू लेकर चले थे,

वही काम आया।गांव के बाहर पहुंचने पर ही प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू बाबू ने उसे प्राथमिक विद्यालय में रखवा दिया।इसके अलावा सिवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के जिरासो स्थित अपनी मायके से पैदल चलकर आई एक बृद्ध महिला को भी प्राथमिक विद्यालय में रख दिया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel