इफको ने पांच गावो के किसानों को बताया नैनो फर्टिलाइजर के गुण।
आने वाला समय नैनो का होगा।
On
प्रयागराज। इफको द्वारा आज नैनो क्लस्टर ग्राम उमरी जनपद प्रयागराज में उससे संबंधित 5 ग्राम के किसानों की एक किसान सभा का आयोजन किया गया। आज की इस किसान सभा में इफको राज्य कार्यालय लखनऊ से पधारे उप महाप्रबंधक एस.के. वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में जनपद से क्षेत्रीय अधिकारी अक्षय कुमार पांडेय , सहित कुल 100 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया।
आज के किसान सभा में मुख्य रूप से इफको द्वारा चलाई जा रही नैनो क्लस्टर योजना जिसमें नैनो फार्टिलाइजर छिड़काव को किसानों के बीच में ज्यादा से ज्यादा प्रचलन में आने के लिए कृषि इनपुट नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं सागरिका तरल पर इफको द्वारा 25 परसेंट का अनुदान एवं इसी के साथ ड्रोन के द्वारा स्प्रे करने पर ₹100 प्रति एकड़ का अनुदान किसान सहायता के रूप में दी जा रही है।
वर्मा ने किसानों को नैनो उर्वरक एवं सागरिका के इस्तेमाल एवं रासायनिक उर्वरकों के नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में इसी तरह के उर्वरकों से खेती करना होगा. ड्रोन जैसी नई तकनीक का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कृषि में एक क्रांतिकारी के विकल्प रूप में आगे चलकर के विकसित होगा।
इस परियोजना में आसपास के गांव के लगभग 2000 एकड़ कृषि क्षेत्र का चयन किया जा रहा है जिससे कि एक क्लस्टर के रूप में सभी किसान इस योजना से लाभान्वित हो सके। किसानों द्वारा पूछे गये प्रश्न एवं उनकी शंकाओं का निराकरण किया गया
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने आप प्रमुख केजरीवाल को जमानत दी,।
13 Sep 2024 16:20:08
ब्यूरो स्वतंत्र प्रभात। जेपी सिंह कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में पहली बार गिरफ्तार होने के छह महीने बाद, मुख्यमंत्री...
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List